Image Credit: Getty
अगर इस दीवाली आप अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये राज्य आपकी लिस्ट में ज़रूर शामिल होने चाहिए.
Image Credit: Istock
यहां आप देव दीवाली में भाग ले सकते हैं. पवित्र गंगा के किनारे इस दौरान दिया जलाना शुभ माना जाता है.
Video Credit: Getty
यहां दीवाली बंदी छोर दिवस के साथ मनाई जाती है. पूरे शहर में विशेष प्रार्थना या कीर्तन होते हैं. स्वर्ण मंदिर रोशनी से जगमगा उठता है.
Image Credit: Getty
यहां दीवाली पर नाहरगढ़ किले की खूबसूरती देखते ही बनती है. इसके अलावा यहां दीवाली पर बेहद सुंदर हैण्डीक्राफ्ट आइटम भी मिलती हैं.
Image Credit: Getty
दीवाली पर यहां काली पूजा होती है. इस दौरान पूरा शहर दियों और मोमबत्तियों से जगमगा उठता है.
Image Credit: Istock
दीवाली यहां नर्क चतुर्दशी से शुरू होती है. लोग अपने दरवाज़ों और खिड़कियों को लालटेनों से सजाते हैं. नरकासुर के पुतलों को जलाया जाता है.
Image Credit: Istock
अगर आप दीवाली के दौरान पुष्कर आते हैं, तो आप हवेली दीवाली देखेंगे, जो सालाना ऊंट मेला है. ऊंटों को रंगीन कपड़े पहनाए जाते हैं. कैमल रेस भी होती है.
Image Credit: Getty
खूबसूरत लाइटें, दिये, रंगोली की रौनक देखना चाहते हैं, तो दिल्ली का रुख करें. दीवाली पर यहां की रौनक आपको शहर से प्यार करने पर मजबूर कर देगी.
Image Credit: Getty
दीवाली के दिन जम्मू में रौनक देखने लायक होती है. यहां की वादियां लाइटों की चमक से और खूबसूरत लगने लगती हैं.
Image Credit: Getty
यहां दीवाली पर छतों और दरवाज़ों को लाइटों से सजाया जाता है. लोग दीवाली पर महालक्ष्मी मंदिर और उदयपुर लाइट फेस्टिवल देखने दूर-दूर से आते हैं.
Video Credit: Getty
Image Credit: Getty