@Instagram/saanandverma 
Byline - Renu Chouhan


भारत की इस नदी में समा सकते हैं दो कुतुब मीनार

Image Credit: Unsplash



भारत को नदियों का देश कहना गलत नहीं होगा, क्योंकि यहां 200 से ज्यादा छोटी और बड़ी नदियां मौजूद हैं.

Image Credit: Unsplash

और हर नदी की अपनी मान्यताएं और आस्थाएं हैं, हर नदी को लेकर लोगों के बीच विश्वास मौजूद है.

Image Credit: Unsplash

लेकिन इस बीच लोग इस बात से अंजान हैं आखिर भारत की सबसे गहरी नदी कौन सी है?

Image Credit: Unsplash

हालांकि सभी नदियां गहरी होती हैं और समय-समय पर इनकी गहराई बदलती भी रहती है.

Image Credit: Unsplash

लेकिन फिर भी भारत की एक ये नदी यहां की सबसे गहरी नदी मानी जाती है.

Image Credit: Unsplash

और इसका नाम है ब्रह्मपुत्र नदी, जिसकी गहराई इतनी है कि इसमें दिल्ली का पूरा कुतुब मीनार समा जाए.

Image Credit: Unsplash

जी हां, ब्रह्मपुत्र की औसत गहराई लगभग 140 मीटर है, जो कि कुतुब मीनार की ऊंचाई से दोगुना है.

Image Credit: Unsplash

यानी ये नदी इतनी गहरी है कि दिल्ली में मौजूद 72 मीटर की हाइट वाले दो कुतुब मीनार इसमें समा जाएं.

Image Credit: Unsplash

ब्रह्मपुत्र नदी मानसरोवर झील, तिब्बत से निकलकर भारत, बांग्लादेश, भूटान और चीन से होकर बहती है. आखिर में बंगाल की खाड़ी में समा जाती है.

और देखें

भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है?

ndtv.in