Image credit: Pexels

Navratri 2023: इस नवरात्रि इन यूनीक तरीको से करें अपने घर और मंदिर की सजावट, जान लें कुछ ख़ास टिप्स 

नवरात्रि के दिनों में घर की सजावट आप फूलों से कर सकते हैं. फूलों की माला बनाएं और उसे डिजाइन करके मंदिर के बार्डर पर लगाएं. आप फूलों से माता के आसन की सजावट भी कर सकते हैं.

Image credit: Pexels

आप रंग बिरंगी लाइट्स का प्रयोग कर मंदिर की सजावट कर सकते हैं जिससे आपका घर और मंदिर रोशनी से जगमगा उठेगा.

Image credit: Pexels

आप मंदिर को मिट्टी की लटकन, दीये और बर्तनों की मदद से भी सजा सकते हैं. मार्केट में मिट्टी के कई सारे सामान मिल जाएंगे जो खास तौर पर नवरात्रि की डेकोरेशन के लिए बनाए जाते हैं. 

Image credit: Pexels

मंदिर की सजावट में आप हैंडीक्राफ्ट चीज़े भी ऐड कर सकते हैं. बाजार में मिलने वाले छोटे-छोटे टेराकोटा से  बने सामान रख कर आपके मंदिर की सजावट में चार चांद लग जाएंगे. 

Image credit: Pexels

किसी भी मांगलिक कार्य मे रंगोली बनाना शुभ माना जाता है. नवरात्रि में माता के आगमन पर आप मंदिर के दरवाजे पर फूलों की रंगोली जरूर बनाएं. 

Image credit: Pexels

अगर आप मंदिर को न्यू लुक देना चाहती हैं तो आप कलरफुल पेपर्स की मदद ले सकती हैं. इन पेपर्स से झालर बना कर मंदिर की सजावट करें यह आपके मंदिर की शोभा को बढ़ाएगा.

Image credit: Pexels

Navratri 2023: शैलपुत्री से सिद्धिदात्री तक... जानें देवी दुर्गा के नौ रूपों के बारे में

Image credit: Pexels

Click Here