सिटी ऑफ जॉय 'कोलकाता'

Image Credit: iStock 

विक्टोरिया मेमोरियल

इसे रानी विक्टोरिया के 25 साल के शासन का जश्न सेलिब्रेट करने के लिए बनाया गया था. 64 एकड़ में फैले मेमोरियल में कई बाग और बगीचे हैं.

Video Credit: Getty

1

राइटर्स बिल्डिंग

कभी CM कार्यालय के रूप में पहचानी जाने वाली इस इमारत को ग्रीको-रोमन वास्तुकला शैली में निर्मित किया गया. कोलकाता में यहां ज़रूर जाएं.

Image Credit: iStock

2

Image Credit: iStock

3

इंडियन म्यूज़ियम

भारत के अतीत की छवि दिखाने वाले इस म्यूज़ियम की नींव 1814 में रखी गई. हिस्ट्री लवर्स के लिए यह सबसे आकर्षक जगहों में से एक है.

Image Credit: iStock

4

बंगाली रसगुल्ला

बंगाल गए और रसगुल्ला टेस्ट नहीं किया तो क्या किया? दुर्गा पूजा हो या दीवाली, बंगाल में रसगुल्ले का स्वाद हर ज़ुबां पर रहता है.

Image Credit: iStock

5

बिड़ला मंदिर

करीब 130 एकड़ में फैले इस मंदिर में जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है. यह कोलकाता के बड़े धार्मिक स्थलों में से एक है.

Image Credit: Getty

6

हावड़ा ब्रिज

करीब 1500 फुट लंबे और 71 फुट चौड़े कोलकाता के इस ब्रिज को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं. 

Image Credit: iStock

7

कलकत्ता जैन मंदिर

जैन तीर्थंकरों को समर्पित इस मंदिर में पत्थर और कांच से कई आकर्षक आकृतियां बनाई गई हैं. यहां दुनियभर से लोग आते हैं.

Image Credit: iStock

8

दक्षिणेश्वर मंदिर

हुगली नदी के किनारे स्थित यह ऐतिहासिक मंदिर मां भवतारिणी, यानी काली देवी को समर्पित है. यहां हर रोज़ हज़ारों लोग दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं.

Video Credit: Getty

9

नाखोदा मस्जिद

देश की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक नाखोदा मस्जिद के प्रार्थना कक्ष में एक साथ करीब 10,000 लोग बैठ सकते हैं.

Video Credit: Getty

10

बेलूर मठ

बेलूर मठ रामकृष्ण मठ और मिशन का मुख्यालय है. मंदिर की वास्तुकला हिन्दू, इस्लामी और ईसाई वास्तुकला का संयोजन है.

और ख़बरों के लिए 

Image credit: iStock