Image Credit: iStock
इसे रानी विक्टोरिया के 25 साल के शासन का जश्न सेलिब्रेट करने के लिए बनाया गया था. 64 एकड़ में फैले मेमोरियल में कई बाग और बगीचे हैं.
Video Credit: Getty
victoria memorial
कभी CM कार्यालय के रूप में पहचानी जाने वाली इस इमारत को ग्रीको-रोमन वास्तुकला शैली में निर्मित किया गया. कोलकाता में यहां ज़रूर जाएं.
Image Credit: iStock
Image Credit: iStock
भारत के अतीत की छवि दिखाने वाले इस म्यूज़ियम की नींव 1814 में रखी गई. हिस्ट्री लवर्स के लिए यह सबसे आकर्षक जगहों में से एक है.
Image Credit: iStock
बंगाल गए और रसगुल्ला टेस्ट नहीं किया तो क्या किया? दुर्गा पूजा हो या दीवाली, बंगाल में रसगुल्ले का स्वाद हर ज़ुबां पर रहता है.
Image Credit: iStock
करीब 130 एकड़ में फैले इस मंदिर में जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है. यह कोलकाता के बड़े धार्मिक स्थलों में से एक है.
Image Credit: Getty
करीब 1500 फुट लंबे और 71 फुट चौड़े कोलकाता के इस ब्रिज को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं.
Image Credit: iStock
जैन तीर्थंकरों को समर्पित इस मंदिर में पत्थर और कांच से कई आकर्षक आकृतियां बनाई गई हैं. यहां दुनियभर से लोग आते हैं.
Image Credit: iStock
हुगली नदी के किनारे स्थित यह ऐतिहासिक मंदिर मां भवतारिणी, यानी काली देवी को समर्पित है. यहां हर रोज़ हज़ारों लोग दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं.
Video Credit: Getty
देश की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक नाखोदा मस्जिद के प्रार्थना कक्ष में एक साथ करीब 10,000 लोग बैठ सकते हैं.
Nakhoda masjid
Video Credit: Getty
बेलूर मठ रामकृष्ण मठ और मिशन का मुख्यालय है. मंदिर की वास्तुकला हिन्दू, इस्लामी और ईसाई वास्तुकला का संयोजन है.
Belru math