Image credit: Getty
शिलॉन्ग में क्रिसमस सेलिब्रेशन का अलग मज़ा है. यहां का 'द कैथेड्रल चर्च' बड़ा टूरिस्ट स्पॉट माना जाता है.
Image credit: iStock
क्रिसमस सेलिब्रेशन की बात हो, तो गोवा को कैसे भूला जा सकता है. यहां की लेट नाइट पार्टियां और लाइट म्यूज़िक ट्रिप का मजा बढ़ा देते हैं.
Image credit: iStock
क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए केरल बेस्ट डेस्टिनेशन है. यहां कई ऐतिहासिक चर्च मौजूद हैं, जहां क्रिसमस धूमधाम से मनाया जाता है.
Image credit: Getty
खूबसूरत बीच वाले पुदुच्चेरी में क्रिमसम के दौरान अलग ही रौनक देखने को मिलती है. यहां कई चर्च हैं, जो वीकेंड के दौरान सजे रहते हैं.
Image credit: iStock
कोलकाता का क्रिसमस सेलिब्रेशन भारतभर में फेमस है. यहां कई टूरिस्ट स्पॉट हैं, जहां क्रिसमस की अलग ही रौनक रहती है.
Video credit: Getty
क्रिसमस के दौरान शिमला में बर्फबारी इस हिल स्टेशन को और भी सुंदर बना देती है और यही वजह इस जगह को काफी आकर्षक बनाती है.
Video credit: Getty
मुंबई में कई चर्च हैं, जिनमें से माउंट मैरी चर्च काफी फेमस है. मुंबई में क्रिसमस के दौरान सड़कों पर जश्न का माहौल रहता है.
Image credit: Getty
उत्तराखण्ड के शहर लैंसडाउन की शांति और पहाड़ों की खूबसूरती आपकी क्रिसमस ट्रिप को यादगार बना सकती है. यहां ज़रूर जाएं.
Image credit: Getty
ऊटी में क्रिसमस से जुड़े हर ट्रेडीशन को फॉलो किया जाता है और इसी कारण यहां टूरिस्ट इस फेस्टिवल को काफी एन्जॉय करते हैं.
Image credit: Getty
दिल्ली में क्रिसमस के मौके पर कनॉट प्लेस की सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च को सजाया जाता है. इस दौरान यहां की रौनक देखते ही बनती है.
Image credit: Getty
और जानकारी के लिए क्लिक करें
Image credit Getty