Image credit: iStock
लेह में मौजूद इस पहाड़ में बेहद रोचक शक्ति मौजूद है. यह पहाड़ ऊंचाई पर होने के बावजदू स्थिर गाड़ियों को अपनी ओर खींचता है.
Image credit: iStock
कहा जाता है कि इस आलीशान महल को 17वीं शताब्दी में राजा सेंगे नामग्याल ने बनवाया था. लेह ट्रिप के दौरान यहां ज़रूर जाएं.
Image credit : Getty
जंस्कार नदी पर सर्दियों में बर्फ की चादर बन जाती है और फिर इसे ट्रेकिंग के लिए यूज़ किया जाता है. यह टूरिस्ट के बीच काफी पॉपुलर है.
Image credit: iStock
इस गुरुद्वारे को पहले सिख गुरु गुरु नानक देव जी की स्मृति में बनवाया गया था. इससे अनूठी कहानी जुड़ी हुई है.
Image credit : Getty
करीब 12 किलोमीटर लंबी यह झील भारत से तिब्बत तक फैली हुई है. यह लेह-लद्दाख का सबसे पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है.
Video credit: Getty
इस स्तूप का निर्माण शांति संप्रदाय के जापानी बौद्धों ने करवाया था. कार्य पूरा होने के बाद 14वें दलाई लामा ने इसका उद्घाटन किया.
Image credit: iStock
माना जाता है कि यह 11वीं शाताब्दी से स्थापित है. यहां का शांत वातावरण और सादगी आपको एक अनूठा अहसास कराएगी.
Image credit: iStock
लेह-लद्दाख में माउंटेन बाइकिंग का अलग ही मज़ा है. पूरे साल यहां आने वाले ज़्यादातर टूरिस्ट पहाड़ों पर बाइकिंग ज़रूर करते हैं.
Image credit: iStock
और जानकारी के लिए क्लिक करें
Image credit: iStock