जबलपुर के टॉप पर्यटन स्थल 

Image credit : Getty

नर्मदा नदी के किनारे पर स्थित जबलपुर झरनों, घाटों, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संरचनाओं के कारण शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन है.

Image credit : iStocky

धुआंधार फॉल्स

धुआंधार फॉल्स में झरने का पानी 30 मीटर की ऊंचाई से गिरता है और इस कारण यहां उड़ने वाले पानी से धुंध फैल जाती है.

Image credit : Getty

1

मार्बल रॉक्स

नर्मदा नदी पर स्थित मार्बल रॉक्स से सूर्य की रोशनी और नर्मदा के पानी के कारण खूबसूरत नज़ारा देखने को मिलता है.

Image credit : Getty

2

बैलेंसिंग रॉक

बैलेंसिंग रॉक जबलपुर में काफी मशहूर है. चट्टानों का बैलेंस इस जगह को आज भी दूसरी जगहों से अलग और आकर्षक बनाता है.

Image credit : iStock

3

मदन महल

मदन महल एक चट्टान की चोटी पर स्थित है. कहते हैं, साल 1116 में इस महल का निर्माण गोंड शासक मदन शाह ने करवाया था.

Image credit : iStock

4

नाव की सवारी

जबलपुर में नाव की सवारी भी कर सकते हैं. यहां पंचवटी घाट से भेड़ाघाट तक करीब 22 किलोमीटर के रास्ते पर बोटिंग कर सकते हैं.

Video credit : Getty

5

चौंसठ योगिनी मंदिर

यह जबलपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में शुमार किया जाता है. 108 सीढ़ियों वाले इस मंदिर का निर्माण कलचुरी शासनकाल में किया गया था.

Image credit : iStock

6

शिव मंदिर, कचनार 

कचनार की शिव प्रतिमा 72 फुट ऊंची है. प्रतिमा के नीचे एक गुफा भी मौजूद हैं, जहां 12 ज्योतिर्लिंगों की स्थापना की गई है.

Image credit : iStock

7

जगदीश मंदिर, कटंगी

जबलपुर के कटंगी में मौजूद जगदीश मंदिर का निर्माण 11वीं शताब्दी में रानी दुर्गावती के काल में किया गया था.

Image credit : Getty

8

रोपवे सवारी

भेड़ाघाट पर ट्रैवलिंग के लिए पहुंचे हैं, तो यहां की फेमस रोपवे की सवारी ज़रूर करें.

Image credit : iStock

9

ट्रैवल की और जानकारी के लिए क्लिक करें

Image  credit: Getty

swirlster.ndtv.com/hindi