जहां पूरे साल होती है बारिश 

चेरापूंजी

Image credit : Istock

चेरापूंजी में झरने, पुल, गुफा समेत बहुत कुछ है, जो आपको यहां आने के लिए मजबूर कर देगा.

Image credit : Getty

मौसिनराम

मौसिनराम विश्व में सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान है. इसका नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है.

Image credit : iStock

ईको पार्क

ईको पार्क में परिवार संग घूम सकते हैं. यहां जगह-जगह बच्चों के खेलने के लिए झूले भी लगे हुए हैं.

Imge credit : iStock

वकाबा

वकाबा झरना चेरापूंजी से लगभग 7 किमी की दूरी पर शिलॉन्ग-चेरापूंजी रोड पर है. चेरापूंजी आने वाले पर्यटक यहां आना नहीं भूलते.

Video credit : Getty

दाऊकी

दाऊकी में उमंगोट नदी में आप नाव की सवारी का मज़ा ले सकते हैं. हरियाली, पानी और ब्रिज इसे देखने लायक जगह बनाते हैं.

Image credit : Getty

लिविंग रूट ब्रिज

यहां का 100 फुट लंबा लिविंग रूट ब्रिज पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यह उमशियांग नदी पर बना है.

Image credit : iStock

डैन्थलेन झरना

डैन्थलेन झरने का नज़ारा देखते ही बनता है. खूबसूरत वादियों के बीच बहता यह झरना आपको खुद से दूर नहीं जाने देगा.

Video credit : Getty

मावस्‍माई गुफा

रोमांच का अनुभव करना चाहते हैं, तो मावस्‍माई गुफा ज़रूर जाएं. घने जंगल के बीच यह गुफा आपको काफी पसंद आएगी.

Image credit : iStock

सोहरा पुलाव

यहां के फेमस सोहरा पुलाव को बिना मसाले के सिर्फ सब्ज़ियों और तेल से बनाया जाता है. आप पोर्क मोमोज़ और जादो भी ट्राई कर सकते हैं.

Image credit : Getty

और जानकारी के लिए क्लिक करें

Image  credit: Istock

swirlster.ndtv.com/hindi