Image credit : Istock
चेरापूंजी में झरने, पुल, गुफा समेत बहुत कुछ है, जो आपको यहां आने के लिए मजबूर कर देगा.
Image credit : Getty
मौसिनराम विश्व में सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान है. इसका नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है.
Image credit : iStock
ईको पार्क में परिवार संग घूम सकते हैं. यहां जगह-जगह बच्चों के खेलने के लिए झूले भी लगे हुए हैं.
Imge credit : iStock
वकाबा झरना चेरापूंजी से लगभग 7 किमी की दूरी पर शिलॉन्ग-चेरापूंजी रोड पर है. चेरापूंजी आने वाले पर्यटक यहां आना नहीं भूलते.
Video credit : Getty
दाऊकी में उमंगोट नदी में आप नाव की सवारी का मज़ा ले सकते हैं. हरियाली, पानी और ब्रिज इसे देखने लायक जगह बनाते हैं.
Image credit : Getty
यहां का 100 फुट लंबा लिविंग रूट ब्रिज पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यह उमशियांग नदी पर बना है.
Image credit : iStock
डैन्थलेन झरने का नज़ारा देखते ही बनता है. खूबसूरत वादियों के बीच बहता यह झरना आपको खुद से दूर नहीं जाने देगा.
Video credit : Getty
रोमांच का अनुभव करना चाहते हैं, तो मावस्माई गुफा ज़रूर जाएं. घने जंगल के बीच यह गुफा आपको काफी पसंद आएगी.
Image credit : iStock
यहां के फेमस सोहरा पुलाव को बिना मसाले के सिर्फ सब्ज़ियों और तेल से बनाया जाता है. आप पोर्क मोमोज़ और जादो भी ट्राई कर सकते हैं.
Image credit : Getty
और जानकारी के लिए क्लिक करें
Image credit: Istock