Image Credit: iStock
मुंबई आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद है गेटवे ऑफ इंडिया. यहां कबूतरों के बीच अपनी फोटो क्लिक करना न भूलें.
Video Credit: Getty
भारत का पहला लक्ज़री होटल 'ताज पैलेस' अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इसके साथ अपनी फोटो को कैमरे में ज़रूर कैद करें.
Image Credit: iStock
दिनभर की थकान को समुद्र के किनारे मौजूद मरीन ड्राइव से दूर करें. यहां शांति से साथी संग कुछ समय आराम से बिताएं.
Image Credit: iStock
गणेश जी को समर्पित सिद्धिविनायक मंदिर वर्ष 1801 में बनाया गया. यह स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटकों के बीच भी काफी प्रसिद्ध है.
Image Credit: iStock
भारत का सबसे बड़ा फिल्म उद्योग बॉलीवुड मुंबई में ही है. फिल्म सिटी जाएं, फिल्मी सितारों के बंगलों को देखें और टूर को शानदार बनाएं.
Image Credit: Getty
गांधी संग्रहालय से सविनय अवज्ञा, सत्याग्रह जैसे आंदोलनों की शुरुआत हुई. यहां महात्मा गांधी के दो प्रसिद्ध चरखों की झलक देख सकते हैं.
Image Credit: iStock
गुंबद और मीनारों से बनी हाजी अली दरगाह पीर हाजी अली शाह बुखारी का मकबरा और मस्जिद है.
Image Credit: iStock
एलिफैन्टा गुफाएं हिन्दू और बौद्ध देवताओं को समर्पित हैं. यहां आपको दीवारों पर नक्काशी और मूर्तियां देखने को मिलेंगी.
Video Credit: Getty
छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय को ब्रिटिश वास्तुकारों और भारतीय शिल्पकारों ने मिलकर बनाया था.
Video Credit: Getty
मुंबई में आप 2000 साल पुरानी बौद्ध रॉक-कट कन्हेरी गुफाओं को देख सकते हैं. यहां आपको लगभग 129 गुफाएं देखने को मिलेंगी.
Video Credit: Getty
महालक्ष्मी मंदिर मुंबई के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है. यह मंदिर देवी लक्ष्मी, महाकाली और महासरस्वती को समर्पित है.
Image Credit: iStock
2009 में खुले 8-लेन के बांद्रा-वर्ली सी लिंक को रात में देखना न भूलें. इस खूबसूरत नज़ारे को कैमरे में भी ज़रूर कैद करें.
Image Credit: iStock
जुहू-चौपाटी पर भेलपूरी खाना न भूलें. इसके अलावा आप यहां पानी-पूरी, पाव-भाजी, वड़ा पाव का लुत्फ ज़रूर उठाएं.
Image Credit: iStock
गौतम बुद्ध के विचारों और शिक्षाओं को जानने के लिए ग्लोबल विपस्सना पगोडा जा सकते हैं. इसका 96-मीटर ऊंचा स्तूप सोने से ढका है.
Image Credit: iStock
खरीदारी के शौकीनों के लिए मुंबई बेस्ट है. बांद्रा के लिंकिंग रोड पर कपड़ों के अलावा आप लकड़ी की कलाकृतियां खरीद सकते हैं.
Image Credit: iStock