Image credit: Getty
महाबलेश्वर में इन चीज़ों का
लुत्फ उठाएं
पुराने महाबलेश्वर में स्थित प्रसिद्ध महाबलेश्वर मंदिर से इस हिल स्टेशन को नाम मिला है. यह प्राचीन मंदिर लगभग 500 साल पुराना बताया जाता है, मराठा विरासत को दर्शाता है.
Image credit: Getty
सभी लोकप्रिय हिल स्टेशनों में एक चीज़ कॉमन होती है - बोटिंग. वेप्णा झील में आप बोटिंग का आनंद ले सकते हैं. यह झील ऊंचे पेड़ों, पहाड़ों और घास से ढकी हुई है.
Image credit: Getty
प्रतापगढ़ किला वही जगह है, जहां छत्रपति शिवाजी महाराज ने बीजापुर सल्तनत के सेनापति अफज़ल खान को हराया था. इस किले में प्रसिद्ध भवानी मंदिर है, जहां शिवाजी को एक तलवार से सम्मानित किया गया था.
Image credit: Getty
यहां शहर में लगने वाला बाज़ार काफी अलग है. यहां कई तरह के फूड स्टॉल लगाए जाते हैं. आप जब भी महाबलेश्वर जाएं, प्रसिद्ध शेरमा ज़रूर खाएं.
Image credit: Getty
महाबलेश्वर में सबसे महत्वपूर्ण चीज़ों में से एक है स्ट्रॉबेरी फार्म. आप जब कभी महाबलेश्वर जाएं, तो यहां ज़रूर जाएं. आप यहां क्रीम के साथ स्ट्रॉबेरी को भी ट्राई कर सकते हैं.
Image credit: Getty
महाबलेश्वर के पास एक अन्य प्रसिद्ध हिल स्टेशन है पंचगनी, जो खूबसूरत नज़ारों के लिए मशहूर है. यह महाबलेश्वर से एक घंटे की दूरी पर है.
Image credit: Getty
पंचगनी में आप पारसी प्वाइंट, टेबल लैंड से खूबसूरत दृश्यों का आनंद ले सकते हैं.
Image credit: Getty
महाबलेश्वर में जैम और जेली के कई स्टोर हैं. अगर आप जैम और चॉकलेट की खरीदारी करना चाहते हैं, तो यहां के लोकल स्टोर ज़रूर ट्राई करें.
Image credit: Getty
आप वेलोसिटी एंटरटेनमेंट में बेस्ट टाइम बिता सकते हैं. इसके ज़रिये आप यहां के खूबसूरत नज़ारों का आनंद भी ले सकते हैं.
Video credit: Getty
महाबलेश्वर में शॉपिंग का आनंद भी लिया जा सकता है. शहर का बाज़ार या महाबलेश्वर मुख्य बाज़ार खरीदारी के लिए सबसे अच्छी जगह हैं.
Video credit: Getty
ट्रैवल की और जानकारी के लिए
Image credit: Getty