कश्मीर की इन जगहों पर ज़रूर जाएं

Image credit: Getty

श्रीनगर

जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी श्रीनगर कश्मीर की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां डल झील पर शिकारा राइड, शंकराचार्य मंदिर, से शहर का नज़ारा अद्भुत हैं.

Image credit: Getty

1

पहलगाम

लिद्दर झील, बीटाब घाटी के बीच बसा पहलगाम कश्मीर के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में एक है. यह जगह लिद्दर झील में रिवर राफ्टिंग, गोल्फिंग के लिए प्रसिद्ध है.

Image credit: Getty

2

गुलमर्ग

गुमर्ग को कश्मीर का हिम स्वर्ग कहा जाता है. यहां दुनिया की सबसे ऊंची और सबसे लंबी रोप-वे है, जिसकी लंबाई करीब पांच किलोमीटर है.

Video credit: Getty

3

सोनमर्ग

सोनमर्ग यकीनन कश्मीर के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है. यहां आप रिवर राफ्टिंग, स्किंग, जोरिंग और ट्रेकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं.

Video credit: Getty

4

कश्मीर वैली

कश्मीर घाटी सबसे बड़ी हिमालयन घाटी है. घाटी कराकोरम और पीर पंजाल रेंज से घिरी हुई है. यह 140 किलोमीटर लंबी है. यह ट्रेकिंग के लिए बेस्ट हिल स्टेशन है.

Image credit: Getty

5

कारगिल

यहां आप मौनेस्ट्री और कारगिल वार मेमोरियल का लुत्फ उठा सकते हैं. अगर आपको मौका मिले, तो सैन्य शिविरों में ज़रूर रुकें और सेना के जवानों से युद्ध से जुड़ी कहानियां सुनें.

6

Image credit: Getty

लेह-लद्दाख

लेह-लद्दाख सैलानियों के लिए पसंदीदा जगहों में से एक है. यहां पैंगोंग झील, पहाड़ों और खूबसूरत आसमान का नज़ारा अद्भुत है. यह लेह-लद्दाख की सुंदरता को दर्शाता है.

Image credit: Getty

7

पुलवामा

पुलवामा अपने केसर के खेतों के लिए जाना जाता है. साथ ही दूध के अधिक उत्पादन के कारण इसे 'कश्मीर का आनंद' या कश्मीर का 'दुधा-कुल' भी कहा जाता है.

Image credit: Getty

8

हेमिस

हेमिस को हेमिस फेस्टिवल के लिए जाना जाता है. इस त्योहार में लद्दाख का हर रंग देखने को मिलता है. भिक्षुक लंबे सींग पहनकर डांस करते हैं.

Image credit: Getty

9

कुपवाड़ा

कुपवाड़ा को कश्मीर का ताज कहा जाता है. कुपवाड़ा दुनिया के बेस्ट पर्यटन स्थलों में से एक है. यहां आप लोलाब टी और बुंगास घाटी का लुत्फ उठा सकते हैं.

Image credit: Getty

10

ट्रैवल की और जानकारी के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें