Ahoi Ashtami 2023: अहोई अष्टमी पर माता की कृपा पाने के लिए जरूर करें ये चीजें, पूरी होगी हर कामना 

Image credit: Pexels 

प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाता है. इस दिन हर मां अपनी सन्तान की दीर्घायु और सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.

FB/Shree Narayan rattan and jyotish kendra
Image credit: Gramho

व्रत को श्रद्धापूर्वक करने से अहोई माता सबकी मनोकामना पूर्ण करती हैं. लेकिन इस व्रत में कुछ चीज़ों को करने से यह व्रत सफल होता है.

Image credit: Pexels

शास्त्रों में बताया गया है कि व्रत के दिन भगवान शिव और माता पार्वती के साथ-साथ उनके पूरे परिवार की पूजा करनी चाहिए.

FB/Shree Narayan rattan and jyotish kendra

अहोई अष्टमी कथा सुनते समय सात प्रकार के अनाज को अपनी हथेली में रखें और कथा के बाद उस अनाज में और अनाज मिलकर गाय को खिला दें, ऐसा करने से जीवन के कष्ट दूर होते हैं.

Image credit: Pexels 

पूजा के समय माताएं अपने पुत्र या पुत्री को अपने साथ बिठाएं. फिर भोग अर्पित करने के बाद प्रसाद का पहला हिस्सा अपने बच्चों को दें.

Image credit: Pexels 

अहोई अष्टमी के दिन गरीब बच्चों को जरूरत का सामान दें, साथ ही उन्हें भोजन कराएं. इससे आपके बच्चों पर आए हुए संकट टल जाएंगे.

Ahoi Ashtami 2023: इस दिन मनाई जाएगी अहोई अष्‍टमी, जानें तिथि और शुभ मुहूर्त के बारे में 

Image credit: iStock
क्लिक करें