Ahoi Ashtami 2023: कब निकलेंगे तारे और क्या है चांद देखने का समय, जानिए यहां
Image credit: Gramho आज देशभर में अहोई अष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. आज के दिन महिलाएं अपने बच्चों की सलामती के लिए यह व्रत रखती हैं.
FB/Shree Narayan rattan and jyotish kendra Image credit: Pexels आज के दिन निर्जला उपवास रखकर महिलाएं रात के समय चांद और तारों को देखकर अपना व्रत पूर्ण करती हैं.
Image credit: Pexels आज के लिए तारों को अर्घ्य देकर व्रत खोला जाता है. यह व्रत चांद और तारों पर आधारित है.
Image credit: Unsplash इस व्रत में तारों और चंद्र दर्शन का बहुत महत्व है. शाम होने के बाद पूजन के लिए तारों का दर्शन अनिवार्य माना गया है.
Image credit: iStock अहोई अष्टमी पर पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 33 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 52 मिनट तक रहेगा.
Image credit: Pexels वहीं, तारों को उदय होने का समय शाम 5 बजकर 58 मिनट का है. जबकि चन्द्रोदय समय रात 12 बजकर 2 मिनट का है.
Ahoi Ashtami 2023: इस दिन मनाई जाएगी अहोई अष्टमी, जानें तिथि और शुभ मुहूर्त के बारे में
Image credit: Getty क्लिक करें