@Instagram/saanandverma 
Created By: Ruchi Pant

नोएडा के पास 7 बेहतरीन हिल स्टेशन

Image Credit: Unsplash

25/03/25

Image Credit: Wikipedia

1. मसूरी (उत्तराखंड): मसूरी को 'पहाड़ों की रानी' कहा जाता है और यह अपने खूबसूरत झरनों, ठंडी हवा और माल रोड के लिए मशहूर है. यह नोएडा से लगभग 280 किलोमीटर दूर है.

2. नैनीताल (उत्तराखंड): नैनीताल झील, बोटिंग और पहाड़ों के खूबसूरत नज़ारों के लिए जाना जाता है. यह जगह नोएडा से करीब 300 किलोमीटर की दूरी पर है.

Image Credit: Unsplash

3. लैंसडाउन (उत्तराखंड)लैंसडाउन एक शांत और साफ-सुथरा हिल स्टेशन है जहाँ कम भीड़ होती है. नोएडा से लगभग 250 किलोमीटर दूर, यह जगह वीकेंड ट्रिप के लिए बेहतरीन है.

Image Credit: Wikipedia

4. भीमताल (उत्तराखंड): भीमताल नैनीताल के पास ही स्थित है लेकिन यहाँ शांति और सुकून ज्यादा मिलता है. झील के किनारे बैठना और बोटिंग करना बहुत अच्छा लगता है.

Image Credit: Unsplash

5. रानीखेत (उत्तराखंड): रानीखेत हरे-भरे जंगलों, साफ मौसम और पहाड़ी नज़ारों के लिए जाना जाता है. यह नोएडा से करीब 350 किलोमीटर दूर है और फैमिली ट्रिप के लिए बढ़िया जगह है.

Image Credit: Wilkipedia

6. चकराता (उत्तराखंड): चकराता एक शांत जगह है जहाँ वॉटरफॉल और ट्रेकिंग के लिए बेहतरीन ऑप्शन मिलते हैं. एडवेंचर पसंद लोगों के लिए यह जगह बहुत खास है.

Image Credit: Unsplash

7. धनौल्टी (उत्तराखंड): धनौल्टी एक शांत पहाड़ी इलाका है जहाँ सर्दियों में बर्फबारी का मज़ा लिया जा सकता है. यह मसूरी के पास स्थित है.

Image Credit: Unsplash

और देखें

बालों में आंवला तेल लगाने से क्या होता है ?

click here