ये हैं भारत के 12 प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग

Image credit: Getty

भारत में 12 ज्योतिर्लिंग अलग-अलग जगहों पर हैं. शिवभक्त हमेशा ही भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर जाते रहते हैं, तो आइए जानते हैं, भगवान शिव के इन 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों के बारे में

Image credit: Getty

सोमनाथ भारत का सबसे प्रसिद्ध और बड़ा ज्योतिर्लिंग है. इसे भारत के 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से पहला माना जाता हैं.

सोमनाथ- गुजरात

Video credit: Getty

ये देश का दूसरा प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग है. ये मंदिर कृष्णा नदी के तट पर, श्री सैला पर्वत के ऊपर स्थित है. इस मंदिर के दर्शन के लिए भक्त 12 महीनें यहां आते हैं.

Image credit: Getty

मल्लिकार्जुन - श्रीशैलम आंध्र प्रदेश

ये ज्योतिर्लिंग उजैन के रुद्र सागर झील के समीप बना हुआ है. महाकालेश्वर भारत का तीसरा प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग है.

Image credit: Getty

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग-उज्जैन

ओंकारेश्वर का अर्थ होता ओंकार का भगवान. यह मंदिर शिवपुरी में नर्मदा नदी पर स्थित है. इस मंदिर का पौराणिक महत्व है.

Image credit: Getty

ओंकारेश्वर - मध्य प्रदेश के खंडवा में

केदारनाथ को चारों धाम में से सबसे प्रमुख धाम माना जाता है. केदारनाथ जाते समय तीर्थयात्री पहले पवित्र जल लेने के लिए गंगोत्री और यमुनोत्री जाते हैं, जिसे वे केदारनाथ शिवलिंग पर चढ़ाते हैं.

Image credit: Getty

केदारनाथ - उत्तराखंड


भीमाशंकर मंदिर भीमा नदी के तट पर बना हुआ है. इस मंदिर का निर्माण काले पत्थर से किया गया है और इसमें नागर स्थापत्य की झलक देखने को मिलती है.

Image credit: Getty

भीमाशंकर - महाराष्ट्र के पुणे में

यह मंदिर पवित्र गंगा नदी पर स्थित है. यहां मुख्य देवता को विश्वनाथ या विश्वेश्वर के रूप में जाना जाता है. वाराणसी शहर को काशी भी कहा जाता है.

Image credit: Getty

काशी विश्वनाथ - वाराणसी

शिव पुराण के अनुसार गोदावरी नदी और गौतमी ऋषि ने भगवान शिव से निवास करने की विनती की थी. जिसके बाद वह यहीं रह गए थे.

Image credit: Getty

त्र्यंबकेश्वर - महाराष्ट्र के नासिक में

वैद्यनाथ को 12 ज्योति लिंगों में से नौवां ज्योति लिंग माना जाता है. ये हिंदू धर्म के सती 52 शक्ती पीठ मंदिरों में से एक है. श्रावण के महीने में यहां शिव भक्त का जमावड़ लगता हैं.

Image credit: Getty

वैद्यनाथ - झारखंड के देवघर में

भूमिगत गर्भगृह में स्थित नागेश्वर महादेव के दर्शन के लिए देशभर से शिवभक्त आते हैं और बाबा का आशीर्वाद लेते हैं.

नागेश्वर - गुजरात

Image credit: Getty

रामेश्वरम सबसे अधिक प्रसिद्ध और चर्चित ज्योतिर्लिंग है. मान्यता है कि भगवान राम ने रावण से युद्ध के लिए जाते वक्त यहां भगवान शिव की पूजा की थी.

Video credit: Getty

रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग - तमिलनाडु

अहिल्याबाई होल्कर द्वारा निर्मित इस मंदिर को ग्रु सोमेश्वर और कुसुम इस्वरार के नाम से भी जाना जाता है.

Image credit: Getty

ग्रिशनेश्वर - महाराष्ट्र के औरंगाबाद में

ट्रैवल की और जानकारी के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें