वैकेशन नहीं, तो घर पर मनाएं स्टेकेशन

Image credit: Getty

Image credit: Getty

अगर आप भी महामारी और लॉकडाउन के चलते कहीं ट्रैवल नहीं कर पा रहे हैं और वैकेशन के दिनों को याद कर रहे हैं, तो घर पर ही उठाइए स्टेकेशन का लुत्फ़, इन तरीकों से.

1. करें स्टेकेशन की तैयारी

Image credit: Getty

घर पर पहले ही साफ़ सफाई कर लें, ताकि आपको स्टेकेशन के दिन काम न करना पड़े. फ्रेगरेंस डिफ्यूज़र्स, ताज़ा फूल आदि लगाएं, ताकि आपको छुट्टियों की फील आए.

2. गैजेट्स को कहें बाय

Image credit: Getty

वैकेशन का पूरा लुत्फ़ उठाने के लिए बैटरी पर चलने वाले गैजेट बंद कर दें. अगर कोई ज़रूरी मेल भेजने हैं, तो एक दिन पहले ही निपटा लें. इस तरह आप फैमिली को टाइम दे पाएंगे.

3. किताबें पढ़ें

अगर आपको पढ़ने के लिए समय नहीं मिल पा रहा है, तो निराश न हों. स्टेकेशन के समय अपने घर के किसी कम्फर्टेबल कोने में बैठकर चाय पीते हुए आप रीडिंग एन्जॉय कर सकते हैं.

Image credit: Getty

4. योग और मेडिटेशन करें

अपनी स्टेकेशन के दिन की हेल्दी शुरुआत के लिए थोड़ी देर योग और मेडिटेशन करें. हल्की-फुल्की एक्सरसाइज़ या योग करके आप पूरे दिन एक्टिव फील करेंगे.

Image credit: Getty

5. होम स्पा से मिलेगा रिलैक्स

स्टेकेशन पर खुद को पैंपर करने के लिए किसी ब्यूटीशियन को घर बुला सकती हैं. साथ ही स्पा या मसाज के ज़रिये रिलैक्स भी कर सकती हैं.

Video credit: Getty

6. मूवी मैराथन करें एन्जॉय

स्टेकेशन में फैमिली के साथ एन्जॉय करने का सबसे अच्छा तरीका है मूवी मैराथन. अपनी पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट बनाएं, साथ ही कुछ स्नैक्स तैयार रखें और एन्जॉय करें।

Image credit: Getty

7. करें इंडोर पिकनिक

घर में बाहर जैसी पिकनिक का लुत्फ उठाने के लिए अपने गार्डन या लिविंग रूम में एक शीट बिछाएं, उस पर टेबल लगाकर पिकनिक लंच सर्व करें. साथ ही लाइट म्यूज़िक भी एन्जॉय करें.

Video credit: Getty

8. पूल में एन्जॉय

यदि आपके घर में स्विमिंग पूल नहीं हैं तो पैडेड पूल लगाएं और साथ ही कुछ मॉकटेल्स और स्नैक्स का इंतज़ाम करें। अपनी फैमिली के साथ घंटो तक पूल में रिलैक्स करें।

Image credit: Getty

9. बिल्कुल कुछ न करें

स्टेकेशन का मतलब है कि आप जितना हो सके, रिलैक्स करें. इसके लिए आपको एक दिन तो चाहिए ही, जब आप कुछ न करें. बाल्कनी में बैठकर कॉफी पीएं और रिलैक्स करें.

Image credit: Getty

ट्रैवल की और जानकारी के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें