सोलो ट्रैवल के दौरान न करें ये  ग़लतियां

Image Credit: Getty

Image Credit: Getty

1

प्लानिंग करें

ट्रिप डेस्टिनेशन के बारे में जानकारी जुटाएं, गूगल इसमें मदद कर सकता है. ट्रिप से रिलेटिड रिव्यूज़ आपके काम आ सकते हैं.

ऐसे करें शुरुआत

छोटी-छोटी ट्रिप्स पर अकेले जाना शुरू करें. पहली बार दूर जाने के बजाय आस-पास की जगहों पर जाएं.

Video Credit: Getty

2

ट्रिप से पहले ही ट्रेन या फ्लाइट की टिकट के अलावा होटल की बुकिंग भी कर लें, इससे आपकी परेशानी कम हो जाएगी.

Image Credit: Getty

3

पहले से करें बुकिंग

अगर आपने डेस्टिनेशन डिसाइड कर ली है तो उसके हिसाब से अपना पासपोर्ट और वीज़ा तैयार रखिए.

Image Credit: Getty

विदेश जाना है, तो यह ज़रूर देखें

4

कम रखें सामान

सोलो ट्रैवल के समय कम से कम सामान अच्छा रहता है, इसलिए सिर्फ ज़रूरी सामान को अपने बैग में जगह दें.

Image Credit: Getty

5

Image Credit: Getty

6

अपने पास कैश बहुत ज़्यादा न रखें. इसकी जगह डिजिटल पेमेंट या कार्ड का इस्तेमाल करें.

यह बात भी है काम की

अजनबियों से बचें

सफ़र के दौरान अजनबियों से ज़्यादा बातें न करें और न उनकी दी हुई कोई चीज़ खाएं.

Image Credit: Getty

7

ट्रैवलिंग से जुड़े ऐप

मोबाइल में उन ऐप्स को रखें, जो एयरपोर्ट जाने, ड्राइविंग, होटल संबंधित महत्‍वपूर्ण जानकारी देने में आपकी मदद करें.

Image Credit: Getty

8

अकेले यात्रा करते वक्त रात में घूमने से परहेज़ न करें. इससे आप भीड़ से बच पाएंगे और यात्रा का पूरा लुत्फ उठा पाएंगे.

Image Credit: Getty

जल्‍दी करें दिन की शुरुआत

9

बहुत ज़्यादा कीमती चीज़ें जैसे ज्वेलरी, महंगी घड़ी को अपने साथ न ले जाएं, जिन चीज़ों को लेकर जाएं, उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखें.

कीमती सामान न ले जाएं

Image Credit: Getty

10

ट्रेवल की और खबरों के लिए

Image Credit: Getty
क्लिक करें