दक्षिण भारत के 10 बेस्ट पर्यटक स्थल 

Image credit : Getty

भारत आने वाले पर्यटकों को दक्षिण भारत खासा आकर्षित करता है. यहां के खूबसूरत मंदिर, चर्च, प्राकृतिक सुंदरता दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं. आइए जानते हैं, दक्षिण भारत में घूमने वाली 10 जगहों के बारे में.

Image credit : Getty

पॉन्डिचेरी

पॉन्डिचेरी दक्षिण भारत का बेहद खूबसूरत शहर हैं, जिसे 'भारत का मिनी फ्रांस' कहा जाता है. पॉन्डिचेरी में आप फ्रांसीसी वास्तुकला, ऐतिहासिक इमारतें, चर्च और मंदिरों को देखने का आनंद प्राप्त करेंगे.

Image credit: Getty

हम्पी, कर्नाटक

UNESCO द्वारा विश्व धरोहर घोषित किया गया हम्पी अपनी ऐतिहासिक संरचनाओं के लिए जाना जाता है। यहां लगभग 1600 से ज्यादा प्राचीन अवशेष प्राप्त किए गए हैं.

Image credit: Getty

ऊटी, तमिलनाडु

ऊटी दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा सुंदर पर्यटन स्थल है. इसे 'पहाड़ों की रानी' भी कहा जाता है. 

Image credit: Getty

कुमारकोम, केरल

मॉनसून का मज़ा लेने के लिए आप कुमारकोम आ सकते हैं, जो हरियाली और बैकवॉटर आकर्षण के लिए जाना जाता है. यहां आप हाउसबोट पर रात भी बिता सकते हैं.

Image credit: Getty

यरकौड़, तमिलनाडु

दक्षिण भारत का खूबसूरत हिल स्टेशन यरकौड़ कपल्स के घूमने के लिए शानदार स्थान है. यह जगह खूबसूरत जंगल और अद्भुत झीलों के लिए फेमस है.

Image credit: Getty

मैसूर, कर्नाटक

कर्नाटक स्थित मैसूर रॉयलनेस के लिए जाना जाता है. इस खूबसूरत शहर में आप मैसूर पैलेस, चामुंडेश्वरी मंदिर, करंजी लेक घूम सकते हैं.

Video credit: Getty

हैदराबाद, आंध्र प्रदेश

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद दक्षिण भारत के व्यस्त शहरों में से एक है. यह शहर अपनी अनूठी विरासत स्मारकों, भोजन और अद्भुत संस्कृति के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है.

Image credit: Getty

अलप्पुझा, केरल

दक्षिण भारत के मशहूर पर्यटक स्थल अलप्पुझा आकर आप यहां के बैकवॉटर पर हाउसबोट स्टे कर सकतें है साथ ही यहाँ के सुन्दर मंदिर भी देख सकतें हैं.

Video credit: Getty

कोयम्बटूर, तमिलनाडु

तमिलनाडु का दूसरा सबसे बड़ा शहर कोयम्बटूर बेहतरीन झरनों और मंदिरों के लिए मशहूर है. यहां के मुख्य पर्यटन स्थलों में ईशा योग केंद्र, कोवई कोंडट्टम, मरुतमलाई हिल मंदिर और वैदेही फॉल्स शामिल हैं.

Image credit: Getty

लक्षद्वीप

अरब सागर में स्थित लक्षद्वीप अपने फिरोज़ी पानी, अनदेखे समुद्रीतटों, और जलीय खेलकूद की विस्तृत रेंज और समुद्री आकर्षणों के लिए जाना जाता है.

Image credit: Getty

अंडमान

दक्षिण भारत के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में शामिल अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह खूबसूरत क्रिस्टलीय पानी और बैकवॉटर के लिए जाना जाता है. एडवेंचर के शौकीन अंडमान को बहुत पसंद करते हैं.

Image credit: Getty

ट्रैवल की और जानकारी के लिए

Image  credit: Getty

swirlster.ndtv.com/hindi