भारत की इन
10 जगहों पर
कर सकते हैं
डेस्टिनेशन वेडिंग

Image credit: Getty

ये है भारत के टॉप 10 अनोखे बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन जो अपनी खूबसूरती से आपको हैरान कर देंगे.

Image credit: Getty

उदयपुर : झीलों का शहर उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे खूबसूरत जगह है. यहां के नीले आसमान, शानदार महल और लुभावनी झील आपका मन मोह लेंगे.

Image credit: Getty

उदयपुर में शादी करने का सबसे अच्छा समय सितंबर से फरवरी होता है.

Image credit: Getty

जयपुर : अपने पुराने-पुराने महलों, शानदार किलों और भव्य हवेली के साथ, जयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे शानदार जगह है.

Image credit: Getty

यहां आप शाही अंदाज में शादी कर सकते हैं. जयपुर में शादी करने का सबसे अच्छा समय फरवरी से मार्च होता है.

Image credit: Getty

केरल: खूबसूरत बीच, बैकवॉटर, रिसॉर्ट्स के बीच सजा हुआ अलेप्पी आपकी वेडिंग के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित होगा.

Image credit: Getty

यहां शादी करने का सबसे अच्छा समय सितंबर से मार्च होता है.

Image credit: Getty

गोवा : शादी की बात हो और गोवा का जिक्र ना हो तो शादी अधुरी लगती है. यह सुन्दर समुद्र तटों, लुभावनी सूर्यास्त, ऐतिहासिक चर्चों और रिसॉर्ट्स के लिए जाना जाता है.

Image credit: Getty

आगरा: ताज नगरी अपने आप में प्यार की निशानी है. इस शहर में शादी करने का अलग ही रोमांच और अनुभव है.

Image credit: Getty

यहां शादी करने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च होता है.

Image credit: Getty

शिमला : शिमला उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है जो पहाड़ों के बीच शादी करना चाहते हैं. शिमला इस मामले में एक लोकप्रिय गंतव्य है

Image credit: Getty

यहां नदी के किनारे बने गेस्ट हाउस आपकी शादी में चार चांद लगा उसे बहुत यादगार बना देंगे.

Image credit: Getty

जिम कॉर्बेट : यह जगह आपको अपनी खूबसूरत नदी के दृश्यों और प्राकृतिक सुंदरता से रोमांचित कर देगा. यहां किसी भी महीने में शादी की जा सकती है.

Image credit: Getty

मसूरी: पहाड़ियों की चोटी पर अगर आप पवित्र मिलन का जश्न मनाना चाहते हैं तो भारत में मसूरी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.

Image credit: Getty

यहां शादी करने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से मध्य जुलाई होता है.

Image credit: Getty

ऋषिकेश: गंगा नदी तट पर स्थित ऋषिकेश डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए शानदार जगहों में से एक है.

Image credit: Getty

यहां चारों तरफ फैली हरियाली, गंगा नदी का बहता पानी और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ आपके वेडिंग को यादगार बना देंगे. यहां शादी करने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च होता है.

Image credit: Getty

ट्रैवल की और जानकारी के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें