जयपुर नाहरगढ़ जैविक उद्यान में गर्मियों से परेशान टागर की अठखेलियां
Credit: PTI
Source- PTI
नर शावक भीम और मादा शावक स्कंदी युवा बंगाल टाइगर की प्रजाति के हैं.
यह शावक नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में अठखेलियां करते देखे गए हैं.
Source- ANI
गर्मी के मौसम में ये शावक एक जलाशय में खेल रहे हैं.
Source- PTI
गर्मी के दौरान ठंडे पानी का यह खेल उनके बाड़े के अंदर हो रहा है
Source- PTI
इस मौसम में पानी के साथ का यह खेल उन्हें काफी आराम महसूस करवाता है.
Source- PTI
पानी में खेलना शावकों को ठंडा रखने और सक्रिय रहने में मदद करता है.
Source- ANI
विश्व का सबसे छोटा शिवलिंग
Click Here