टी20 लीग: यशस्वी जायसवाल ने रचा इहितास
@Instagram/yashasvijaiswal28
यशस्वी जायसवाल ने कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में इतिहास रच दिया. यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 13 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया.
यशस्वी जायसवाल
@Instagram/yashasvijaiswal28
यशस्वी जायसवाल टी20 लीग के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने. यशस्वी से पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम था.
यशस्वी जायसवाल
@Instagram/yashasvijaiswal28
यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 13 गेंदों में 7 चौके और तीन छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. कोलकाता के खिलाफ यशस्वी ने 98 रनों की नाबाद पारी खेली.
यशस्वी जायसवाल
@Instagram/yashasvijaiswal28
यशस्वी जायसवाल की पारी की मदद से राजस्थान ने ईडन गार्डन्स में कोलकाता को 41 गेंद रहते ही 9 विकेट से हराकर मुकाबला अपने नाम किया.
यशस्वी जायसवाल
@Instagram/yashasvijaiswal28
यशस्वी जायसवाल का बल्ला इस सीजन आग उगल रहा है. यशस्वी ने लीग के 12 मैचों में एक शतक और चार अर्धशतक के दम पर 575 रन बनाए हैं.
यशस्वी जायसवाल
@Instagram/yashasvijaiswal28
और देखें
Image credit: Getty
क्या श्रीलंका में होगा एशिया कप?
चेन्नई के लिए खेल रहे अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी ने उड़ाए सभी के होश
बालाजी ने टी20 लीग में पहली बार किया था ये बड़ा कारनामा
क्रिस मॉरिस के नाम है ये खतरनाक रिकॉर्ड
क्लिक करें