'आर रेटेड सुपरस्टार' एज ने 2010 में रॉयल रम्बल जीती थी. इसके बाद उन्होंने 2021 में भी यह मैच मैच जीता है.
'द वाईपर' रैंडी ऑर्टन ने दो बार रॉयल रम्बल जीता है. उन्होंने 2009 और 2017 में यह मैच अपने नाम किया था.
'द चैम्प' जॉन सीना का जलवा भी रॉयल रम्बल में दिखा है. उन्हें 2008 और 2013 में यह मैच जीतने का मौका मिला था.
बतिस्ता ने भी दो बार - 2005 और 2014 - में रॉयल रम्बल मैच अपने नाम किए हैं.
'किंग ऑफ किंग्स' ट्रिपल एच ने भी रॉयल रम्बल में धमाल मचाया हैं. उन्होंने 2002 और 2016 में यह मैच जीते.
'हार्ट ब्रेक किड' शॉन माइकल्स का रॉयल रम्बल में प्रदर्शन यादगार रहा है. उन्होंने 1995 और 1996 में यह मैच जीता था.
हल्क होगन '90 के दशक के सबसे बड़े WWE स्टार थे. उन्होंने 1990 और 1991 में रॉयल रम्बल मैच जीते थे.
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन रिकॉर्ड तीन बार रॉयल रम्बल जीत चुके हैं. उन्होंने 1997, 1998 और 2001 में यह मैच जीते.
और स्पोर्ट्स
अपडे्टस के लिए