दुनिया के सबसे

अमीर गोल्फर

Image credit: Getty


टाइगर वुड्स

वुड्स लगभग 800 मिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ सबसे अमीर गोल्फर हैं. 15 मेजर टाइटल के विजेता वुड्स सफल बिज़नेस वेंचर टीजीआर (TGR) के मालिक हैं.

Image credit: Getty


अर्नाल्ड पाल्मर

'किंग ऑफ गोल्फ' पाल्मर की कुल संपत्ति करीब 700 मिलियन डॉलर है. उनकी कंपनी दुनियाभर के लगभग 300 गोल्फ कोर्स डिज़ाइन कर चुकी है.

Image credit: Getty


फिल मिकलसन

अमेरिकन गोल्फर फिल मिकलसन की नेट वर्थ लगभग 400 मिलियन डॉलर है. गोल्फ रैंकिंग के टॉप-10 में वह 700 हफ्ते बिता चुके हैं.

Image credit: Getty


ग्रेग नॉर्मन

चैम्पियन गोल्फर और सफल बिज़नेसमैन नॉर्मन लगभग 400 मिलियन डॉलर के मालिक हैं. रेस्टोरेंट, रियल एस्टेट जैसे उनके कई बिज़नेस वेंचर हैं.

Image credit: Getty


जैक निकलॉस

18 मेजर टाइटल जीतने वाले निकलॉस को सर्वश्रेष्ठ गोल्फर माना जाता है. 320 मिलियन डॉलर के मालिक निकलॉस की कंपनी 410 गोल्फ कोर्स डिज़ाइन कर चुकी है.

Image credit: Getty


गैरी प्लेयर

महानतम गोल्फरों में से एक गैरी प्लेयर लगभग 250 मिलियन डॉलर के मालिक हैं. ब्लैक नाइट इंटरनेशनल कंपनी के अंडर उनके कई बिज़नेस हैं.

Image credit: Getty


रोरी मैक्लरॉय

युवा फैन्स के फेवरेट मैक्लरॉय करीब 150 मिलियन डॉलर के मालिक हैं. मैक्लरॉय बड़े-बड़े ब्रांड्स के साथ मल्टी-मिलियन डॉलर की डील कर चुके हैं.

Image credit: Getty


फ्रेड कपल्स

कपल्स कुल 64 प्रोफेशनल टूर्नामेंट्स जीते. लगभग 120 मिलियन डॉलर के मालिक कपल्स के नाम पर दो वीडियो गेम भी बन चुके हैं.

Image credit: Getty

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए 

Image credit: Getty