डच डिफेंडर वैन डाइक 2018 में लिवरपूल से जुड़ने के बाद प्रीमियर लीग और चैम्पियन्स लीग खिताब जीत चुके हैं.
नापोली के कोलिबाली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडरों में शुमार होते हैं. सेनेगल के इस खिलाड़ी को खरीदने की रेस में कई बड़े क्लब शामिल हैं.
फ्रेंच सेंटर-बैक वराने का रियाल मैड्रिड की सफलता में अहम योगदान रहा है. विश्व कप विजेता वराने अपनी गति और तकनीक की वजह से मशहूर हैं.
स्पेनिश दिग्गज रामोस कई वर्षों से टॉप पर काबिज़ हैं. डिफेंडिंग के साथ-साथ उनकी लीडरशिप स्किल्स ने रियाल मैड्रिड को कई ट्रॉफी जितवाई हैं.
स्लोवाकिया के स्क्रीनियर इंटर मिलान का अभिन्न अंग हैं. उनके सामने विश्व के टॉप स्ट्राइकर भी ड्रिबल करने में हिचकिचाते हैं.
विश्व के सबसे महंगे डिफेंडर मैगुइर मैनचेस्टर यूनाइटेड और इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के लीडर हैं. उनकी हैडिंग और रिकवरी एबिलिटी बेमिसाल है.
स्टोन्स की बदौलत मैनचेस्टर सिटी 2020-21 प्रीमियर लीग खिताब के बेहद करीब है. उनकी पासिंग और डिफेंडिंग एबिलिटी बेजोड़ है.
दिग्गज डिफेंडर जॉर्जियो चेइलेनी इटली की राष्ट्रीय टीम और जुवेंटस की सफलता में लम्बे समय से महत्वपूर्ण योगदान देते आए हैं.
और स्पोर्ट्स अपडे्टस के लिए