Image credit: Getty
Image credit: Getty
धोनी ने भारत को ICC की तीनों ट्रॉफी (2007 टी-20 वर्ल्डकप, 2011 वन-डे वर्ल्डकप, 2013 चैम्पियन्स ट्रॉफी) जितवाई हैं. ऐसा करने वाले वह एकमात्र कप्तान हैं.
Image credit: Getty
धोनी सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय छक्के (359) जड़ने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज़ हैं. इस 'बेस्ट फिनिशर' ने सिक्सर के साथ सबसे ज़्यादा (9) वन-डे मैचों को खत्म किया है.
Image credit: Getty
महेंद्र सिंह धोनी की करिश्माई कप्तानी में भारतीय टीम 2009 में टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंची थी. यह कारनामा करने वाले वह पहले भारतीय कप्तान हैं.
Image credit: Getty
IPL में 'थाला' के नाम से मशहूर धोनी सबसे ज्यादा नौ बार फाइनल खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. उनकी कप्तानी में तीन बार चेन्नई सुपरकिंग्स चैम्पियन बना है.
Image credit: Getty
धोनी 50 से ज़्यादा की औसत के साथ 10,000 वन-डे रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. इस कारनामे को तेंदुलकर, पोंटिंग जैसे दिग्गज भी अंजाम न दे सके थे.
Image credit: Getty
धोनी ICC वन-डे रैंकिंग में सबसे कम (42) पारियों के बाद नंबर-1 बल्लेबाज़ बन गए थे. उनका यह रिकॉर्ड 15 साल बाद आज भी कायम है.
Image credit: Getty
धोनी ने बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा (211) अंतरराष्ट्रीय छक्के जड़े हैं. उनके बाद दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं, जिनके नाम 171 सिक्सर हैं.
Image credit: Getty
Image credit: Getty
विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के रूप में सर्वाधिक वन-डे स्कोर का रिकॉर्ड धोनी के नाम है. उन्होंने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ जयपुर में 183 रनों की पारी खेली थी.
Image credit: Getty
विकेट के पीछे धोनी ने 350 वन-डे अंतरराष्ट्रीय मैचों में 123 स्टम्पिंग की हैं. वह 100 अंतरराष्ट्रीय स्टम्पिंग करने वाले एकमात्र विकेटकीपर हैं.
Image credit: Getty
'बेस्ट फिनिशर' के नाम से मशहूर धोनी अपने वन-डे करियर के 350 मैचों में सबसे ज़्यादा (84) बार नाबाद लौटे हैं, जो विश्व रिकॉर्ड है.
Image credit: Getty