करिश्माई धोनी के 10 बड़े
विश्व रिकार्ड

Image credit: Getty


1

Image credit: Getty

धोनी ने भारत को ICC की तीनों ट्रॉफी (2007 टी-20 वर्ल्डकप, 2011 वन-डे वर्ल्डकप, 2013 चैम्पियन्स ट्रॉफी) जितवाई हैं. ऐसा करने वाले वह एकमात्र कप्तान हैं.


Image credit: Getty

धोनी सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय छक्के (359) जड़ने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज़ हैं. इस 'बेस्ट फिनिशर' ने सिक्सर के साथ सबसे ज़्यादा (9) वन-डे मैचों को खत्म किया है.

2


Image credit: Getty

3

महेंद्र सिंह धोनी की करिश्माई कप्तानी में भारतीय टीम 2009 में टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंची थी. यह कारनामा करने वाले वह पहले भारतीय कप्तान हैं.


Image credit: Getty

4

IPL में 'थाला' के नाम से मशहूर धोनी सबसे ज्यादा नौ बार फाइनल खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. उनकी कप्तानी में तीन बार चेन्नई सुपरकिंग्स चैम्पियन बना है.


Image credit: Getty

5

धोनी 50 से ज़्यादा की औसत के साथ 10,000 वन-डे रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. इस कारनामे को तेंदुलकर, पोंटिंग जैसे दिग्गज भी अंजाम न दे सके थे.


Image credit: Getty

6

धोनी ICC वन-डे रैंकिंग में सबसे कम (42) पारियों के बाद नंबर-1 बल्लेबाज़ बन गए थे. उनका यह रिकॉर्ड 15 साल बाद आज भी कायम है.


Image credit: Getty

7

धोनी ने बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा (211) अंतरराष्ट्रीय छक्के जड़े हैं. उनके बाद दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं, जिनके नाम 171 सिक्सर हैं.


Image credit: Getty

Image credit: Getty

8

विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के रूप में सर्वाधिक वन-डे स्कोर का रिकॉर्ड धोनी के नाम है. उन्होंने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ जयपुर में 183 रनों की पारी खेली थी.


Image credit: Getty

9

विकेट के पीछे धोनी ने 350 वन-डे अंतरराष्ट्रीय मैचों में 123 स्टम्पिंग की हैं. वह 100 अंतरराष्ट्रीय स्टम्पिंग करने वाले एकमात्र विकेटकीपर हैं.


Image credit: Getty

10

'बेस्ट फिनिशर' के नाम से मशहूर धोनी अपने वन-डे करियर के 350 मैचों में सबसे ज़्यादा (84) बार नाबाद लौटे हैं, जो विश्व रिकॉर्ड है.

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें