विम्बलडन को मिला नया चैंपियन
@Insta/wimbledon
कार्लोस अल्कारेज़
विम्बलडन को उसका नया चैंपियन मिल गया है. रविवार को हुए पुरूष एकल फाइनल मुकाबले में स्पेन के 20 साल के कार्लोस अल्कारेज़ ने जीत दर्ज की.
@Insta/wimbledon
कार्लोस अल्कारेज़
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी अल्कारेज़ ने सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम जीतने वाले नोवाक जोकोविच को हराकर खिताब अपने नाम किया.
@Insta/wimbledon
कार्लोस अल्कारेज़
फ़ाइनल मुक़ाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्कारेज़ ने जोकोविच को 1-6 7-6 (8-6) 6-1 3-6 6-4 से हराकर विंबल्डन चैंपियनशिप हासिल की.
@Insta/wimbledon
नोवाक जोकोविच
नोवाक जोकोविच ने पहला सेट 6-1 से जीतकर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद अल्कारेज़ ने शानदार वापसी की और मुकाबला अपने नाम किया.
@Insta/wimbledon
कार्लोस अल्कारेज़
पांच सेटों तक गए इस मुकाबले में कांटे की भिड़त दूसरे सेट में देखने को मिली, जिसे आखिर में सेट अल्कारेज़ ने 7-6 (8/6) से अपने नाम किया.
Image Credit: AFP
नोवाक जोकोविच
जोकोविच इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ़्रेंच ओपन जीत कर राफेल नडाल के 22 ग्रैंड स्लैम जीत से आगे निकल गए थे.
@Twitter/Wimbledon
कार्लोस अल्कारेज़
दूसरी तरफ कार्लोस अल्कारेज़ चोटिल होने के चलते ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर रहे थे तो फ्रेंच ओपन में जोकोविच से हारे थे.
Image Credit: AFP
कार्लोस अल्कारेज़
कार्लोस अल्कारेज़ ने इस साल किसी दूसरे पुरूष टेनिस खिलाड़ी की तुलना में सबसे अधिक मुकाबले अपने नाम किए हैं.
Image Credit: AFP
और देखें
एशिया कप के लिए पाकिस्तान को मिली मंजूरी
भारत के वेस्टइंडीज दौरे का ऐलान
ICC रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
पुजारा की जगह ले सकता है यह बल्लेबाज
ndtv.in/sports