क्या भारत और पाकिस्तान के बीच होगी टेस्ट सीरीज? 

@Instagram/virat.kohli

पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी इंग्‍लैंड, ऑस्‍ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका जैसे किसी न्‍यूट्रल वेन्यू पर भारत के खिलाफ टेस्‍ट का आयोजन चाहते हैं. 

भारत-पाक टेस्ट 

@Instagram/indiancricketteam

पीसीबी प्रमुख नजम सेठी ने एक अखबार से बातचीत में दोनों देशों के बीच किसी न्यूट्रेल वेन्यू पर द्विपक्षीय टेस्‍ट सीरीज का प्रस्‍ताव रखा था. 

भारत-पाक टेस्ट 

@Instagram/imbhuvi

नजम सेठी ने कहा था, ''हां, मुझे लगता है कि इंग्‍लैंड, ऑस्‍ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका में द्विपक्षीय टेस्‍ट मैच खेला जा सकता है.” 

भारत-पाक टेस्ट 

@Instagram/surya_14kumar

नजम सेठी ने मीडिया से बात करते हुए इस मामले पर आगे कहा,”मेरे ख्‍याल से सबसे सही जगह इंग्‍लैंड रहेगी और इसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया.” 

नजम सेठी 

@Instagram/umeshyaadav

नजम सेठी ने आगे कहा कि अगर ऑस्‍ट्रेलिया के किसी भी स्‍टेडियम में फुल हाउस मिले तो सही है, यह अच्‍छा होगा. 

भारत-पाक टेस्ट 

@Instagram/indiancricketteam

वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पीबीसी अध्यक्ष के इस प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए साफ कर दिया है कि दोनों देशों के बीच कई सीरीज नहीं होगी. 

भारत-पाक टेस्ट 

@Instagram/indiancricketteam

बीसीसीआई ने इस मामले में कहा कि वह तटस्थ स्थान पर भी पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए तैयार नहीं है. 

भारत-पाक टेस्ट 

@Instagram/ajinkyarahane

भारत और पाकिस्‍तान के बीच आखिरी टेस्‍ट मैच 2007 में बेंगलुरु में खेला गया था. तब से दोनों देशों के बीच कभी कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया है. 

भारत-पाक टेस्ट 

@Instagram/umeshyaadav

और देखें

Image credit: Getty

कोलकाता के लिए शतक लगाने वाले पहले भारतीय का रिकॉर्ड 

टी20 लीग में महेंद्र सिंह धोनी एंड कंपनी का खास अंदाज

सिराज के घर पहुंची बैंगलोर की टीम

क्रिस मॉरिस के नाम है ये खतरनाक रिकॉर्ड

क्लिक करें