Background Image

किसने जीते हैं सबसे अधिक विम्बलडन खिताब

@Insta/wimbledon
Background Image

कार्लोस अल्कारेज़

विम्बलडन को कार्लोस अल्कारेज के रूप में एक नया चैंपियन मिला है. कार्लोस अल्कारेज ने मेंस सिंगल का फाइनल मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया.

Image Credit: AFP
Background Image

कार्लोस अल्कारेज़

कार्लोस अल्कारेज ने 4 घंटे 42 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में सात बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच को 1-6, 7-6, 6-1, 3-6, 4-6 से हरा दिया.

@ Twitter/Wimbledon
Background Image

कार्लोस अल्कारेज़

20 साल के कार्लोस अल्कारेज ने विम्बलडन में राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर और एंडी मरे की 20 साल की बादशाहत खत्म की.

Image Credit: AFP

रोजर फेडरर

ओपन एरा में सबसे अधिक विम्बलडन खिताब जीतने वाली दिग्गजों की लिस्ट में टॉप पर रोजर फेडरर हैं, जिन्होंने रिकॉर्ड 8 बार यह काम किया है.

@Twitter/rentboiy

नोवाक जोकोविच

इसके अलावा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नोवाक जोकोविच हैं, जिन्होंने 7 साल विम्बलडन का खिताब अपने नाम किया है.

@Twitter/CFC_Janty

पीट संप्रास

पीट संप्रास सबसे अधिक बार विम्बलडन का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं. उन्होंने सात बार यह चैंपियनशिप जीती है.

@Twitter/rachit5293

ब्योर्न बोर्ग

ब्योर्न बोर्ग ने पांच बार विम्बलडन का खिताब अपने नाम किया है. ब्योर्न बोर्ग सबसे कम उम्र में विम्बलडन जीतने वाले प्लेयर भी हैं.

@Twitter/garyh31887083

बोरिस बेकर

इसके बाद लिस्ट में बोरिस बेकर हैं, जिन्होंने तीन बार विम्बलडन का खिताब जीता है. बोरिस बेकर विम्बलडन के दूसरे सबसे कम उम्र के चैंपियन खिलाड़ी हैं.

@ Twitter/TennisPublisher

और देखें

एशिया कप के लिए पाकिस्तान को मिली मंजूरी

भारत के वेस्टइंडीज दौरे का ऐलान

ICC रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

पुजारा की जगह ले सकता है यह बल्लेबाज

ndtv.in/sports