Background Image
@Insta/sunilnarine24 

इस घातक गेंदबाज ने लिया संन्यास, जिनको छक्के मारते हुए धोनी के भी छूट जाते थे पसीने 

Background Image

वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिनर सुनील नारेन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के संन्यास ले लिया है. उन्होंने पिछले काफी वक्त से वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट नहीं खेला था. 

सुनील नारेन

@Insta/sunilnarine24 
Background Image

वेस्टइंडीज के 35 वर्षीय इस क्रिकेटर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2019 में भारत के खिलाफ खेला था, जो कि एक टी20 मैच था. 

सुनील नारेन

@Insta/sunilnarine24 
Background Image

उनके अलावा वनडे फॉर्मेट में उन्होंने अपना आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2016 में खेला था, जबकि आखिरी टेस्ट मैच खेलने हुए सुनील नारेन को करीब दस साल हो गए हैं. 

सुनील नारेन

@Insta/sunilnarine24 

हालांकि, सुनील नारेन भारत में काफी लोकप्रिय हैं, क्योंकि वह पिछले कई सालों से आईपीएल खेलते आ रहे हैं, और आईपीएल में सुनील नारेन एक बड़ा नाम हैं. 

सुनील नारेन

@Insta/sunilnarine24 

दुनिया की इस सबसे बड़ी लीग में सुनील नारेन ने दुनियाभर के कई खिलाड़ियों के साथ-साथ भारत के धोनी, कोहली और रोहित जैसे खिलाड़ियों को भी खूब परेशान किया है. 

सुनील नारेन

@Insta/sunilnarine24 

बता दें की धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय और IPL करियर में दुनियाभर के कई गेंदबाजों को लंबे-लंबे छक्के लगाए हैं, लेकिन वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज के खिलाफ धोनी का बल्ला शांत हो जाता है. 

सुनील नारेन

@Insta/sunilnarine24 

सुनील नारेन के खिलाफ IPL में धोनी ने आजतक एक भी छक्का नहीं लगाया है. वहीं, चौके की बात करें तो धोनी ने इस गेंदबाज के खिलाफ सिर्फ एक चौका लगाया था. 

सुनील नारेन

@Insta/sunilnarine24 

नवंबर 2015 में नरेन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया था. उन्हें अप्रैल 2016 में फिर से गेंदबाजी करने के लिए मंजूरी दे दी गई थी. 

सुनील नारेन

@Insta/sunilnarine24 

और देखें

Image credit: Getty

WC 2023: वीरेंद्र सहवाग और माइकल वॉन ने की इंग्लैंड की आलोचना


IND vs ENG: रोहित शर्मा ने लगा दी रिकॉर्ड की झड़ी, बतौर कप्तान धोनी और कोहली को भी पीछे छोड़ा

हरभजन सिंह ने कहा, खराब अंपायरिंग के कारण पाकिस्तान ने मैच गंवाया

इंग्लैंड के ऑल राउन्डर खिलाड़ी डेविड विली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेंगे जल्द ही संन्यास

क्लिक करें