अहमदाबाद टेस्ट में विराट ने रचा इतिहास 
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला विराट कोहली के लिए बेहद खास है.
                            
            
                            अहमदाबाद टेस्ट 
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            विराट कोहली का घर पर यह 50वां टेस्ट मुकाबला है और उन्होंने इस मामले में सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 
                            
            
                            50वां टेस्ट 
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            भारतीय जरजमीं पर 50 या उससे अधिक टेस्ट मुकाबले खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियो की लिस्ट में विराट कोहली 13वें स्थान पर है.   
                            
            
                            विराट कोहली 
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            वहीं विराट कोहली अगर इस मैच में 42 रन बना लेते हैं तो वह घर पर 4 हजार टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों के खास कल्ब में शामिल हो जाएंगे. 
                            
            
                            4 हजार टेस्ट रन 
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            भारत के लिए घर पर सबसे अधिक मैच खेलने और सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. 
                            
            
                            सचिन तेंदुलकर 
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            और स्पोर्ट्स अपडे्टस के लिए
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
          
         
                                   
                                         क्लिक करें