महिला चैम्पियन्स 

US Open: इस दशक की 

Image credit: Getty


सामंथा स्टोसुर ने सेरेना विलियम्स को हराकर 2011 US Open जीता था. इवोन गुलागोंग के बाद ग्रैंडस्लैम जीतने वाले वह पहली ऑस्ट्रलियाई थीं.

Image credit: Getty

2011 US Open


महान सेरेना विलियम्स ने विक्टोरिया अजारेंका को हराकर 2012 में खिताब जीता. 1995 के बाद यह पहला मौका था, जब फाइनल मुकाबला तीन सेटों तक चला.

Image credit: Getty

2012 US Open


इस बार भी फाइनल में सेरेना ने अजारेंका को हराकर अपना पांचवां US Open टाइटल जीता. यह उनके करियर का 17वां ग्रैंडस्लैम खिताब था.

Image credit: Getty

2013 US Open


सेरेना ने कैरोलीन वोज्नियाकी को फाइनल में 6-3, 6-3 से हराकर लगातार तीसरे साल खिताब हासिल किया. इस टूर्नामेंट के दौरान वह एक भी सेट नहीं हारी थीं.

Image credit: Getty

2014 US Open


इटली की फ्लाविया पैनेटा ने हमवतन रोबर्टा विंची को हराकर 2015 US Open जीता था. यह खिताब जीतने के साथ ही उन्होंने संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी.

Image credit: Getty

2015 US Open


एंजेलिक कर्बर ने कैरोलिना प्लिसकोवा को हराकर 2016 में खिताब जीता था. कर्बर, स्टेफी ग्राफ के बाद US Open जीतने वाली पहली जर्मन महिला बनी थीं.

Image credit: Getty

2016 US Open


स्लोन स्टीफेंस ने मैडिसन कीज़ को हराकर 2017 में खिताब जीता था. 2002 के बाद यह पहला मौका था, जब दो अमेरिकी खिलाड़ियों के बीच फाइनल मुकाबला हुआ.

Image credit: Getty

2017 US Open


नाओमी ओसाका ने होम-फेवरेट सेरेना विलियम्स को हराकर 2018 में खिताब हासिल किया, और ग्रैंडस्लैम जीतने वाली पहली जापानी (पुरुष-महिला) खिलाड़ी बनीं.

Image credit: Getty

2018 US Open


सेरेना को 2019 US Open में फिर निराशा हाथ लगी. फाइनल में उन्हें कनाडा की बियांका एंड्रीस्कु ने 6–3, 7–5 से हराकर अपना पहला ग्रैंडस्लैम जीता था.

Image credit: Getty

2019 US Open


फैन्स की गैरमौजूदगी में जापान की नाओमी ओसाका ने बेलारूस की वेटरन खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका को फाइनल में हराकर अपना दूसरा US Open खिताब जीता.

Image credit: Getty

2020 US Open

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए 

Image credit: Getty

क्लिक करें