की नई पीढ़ी

पुरुष टेनिस स्टार

Image credit: Getty


'बिग - 4' यानी फेडरर, नडाल, जोकोविच, मरे डेढ़ दशक तक टेनिस जगत पर राज करने के बाद करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. उनकी जगह लेने के लिए नई पीढ़ी तैयार है.

Image credit: Getty

'बिग - 4'


ऑस्ट्रियन स्टार थीम विश्व नंबर तीन टेनिस खिलाड़ी हैं. 2020 US Open विजेता थीम अपने करियर के दौरान नडाल, जोकोविच और फेडरर को भी हरा चुके हैं.

Image credit: Getty

डोमिनिक थीम


विश्व नंबर चार रूसी खिलाड़ी मेदवेदेव ने साल 2019 में US Open सहित लगातार छह टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर टेनिस जगत में अपनी पहचान बनाई थी.

Image credit: Getty

डेनिल मेदवेदेव


जर्मनी के ज्वेरेव 2018 ATP Finals जीतने के साथ इस टूर्नामेंट के दशक के सबसे युवा विजेता बन गए थे. उनके नाम ATP Masters 1000 टाइटल भी है.

Image credit: Getty

एलेक्जेंडर ज्वेरेव


ग्रीस के सितसिपास ATP टॉप 10 रैंकिंग में जगह बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. 2019 ATP Finals विजेता सितसिपास दो ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं.

Image credit: Getty

स्टीफानोस सितसिपास


कनाडा के 21-वर्षीय शापोवालोव के नाम सिर्फ एक करियर टाइटल है, लेकिन नडाल और डेल पोत्रो को एक ही टूर्नामेंट में हराने का कारनामा कर चुके हैं.

Image credit: Getty

डेनिस शापोवालोव


इटली के 19-वर्षीय सिनर की प्रतिभा के खासे चर्चे हैं. डबल-हैंडेड बैकहैंड के लिए मशहूर सिनर 2020 में बेहतरीन फॉर्म के ज़रिये टॉप 50 में आ चुके हैं.

Image credit: Getty

यानिक सिनर


ऑस्ट्रेलिया के डी मिनौर अपनी फुर्ती की वजह से 'स्पीड डीमन' कहलाते हैं. उनके नाम तीन ATP टाइटल हैं. वह 2020 US Open के अंतिम 8 में भी पहुंचे थे.

Image credit: Getty

एलेक्स डी मिनौर

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें