फीफा वर्ल्डकप में सर्वाधिक गोल करने वाले फुटबॉलर
Image credit: Getty
मिरोस्लाव क्लोस
जर्मनी के महान स्ट्राइकर मिरोस्लाव क्लोस के नाम सबसे ज़्यादा विश्वकप गोल का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने चार वर्ल्डकप खेले और 24 मैचों में 16 गोल किए.
Image credit: Getty
रोनाल्डो
महानतम फुटबॉलरों की सूची में ब्राज़ील के दिग्गज स्ट्राइकर रोनाल्डो का नाम काफी ऊपर है. उन्होंने चार वर्ल्डकप में हिस्सा लिया और 19 मैचों में 15 गोल किए.
Image credit: Getty
गर्ड मुलर
वर्ल्डकप में गर्ड मुलर का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने वेस्ट जर्मनी के लिए दो वर्ल्डकप (1970, 1974) में हिस्सा लिया और 13 मैचों में 14 गोल किए.
Image credit: Getty
जस्ट फॉन्टेन
फ्रांसीसी दिग्गज फॉन्टेन को 1958 वर्ल्डकप के करिश्माई प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है. उन्होंने छह मैचों में 13 गोल कर फुटबॉल जगत को स्तब्ध कर दिया था.
Image credit: Getty
पेले
फुटबॉल इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में से एक पेले ने चार वर्ल्डकप (1958, 1962, 1966, 1970) के 14 मैचों में 12 गोल किए थे.
Image credit: Getty
जुर्गन क्लीन्समैन
जुर्गन क्लीन्समैन पहले वेस्ट जर्मनी और फिर जर्मनी के लिए खेले. उन्होंने तीन वर्ल्डकप के 17 मैच में 11 गोल करने का कारनामा किया है.
Image credit: Getty
हेल्मुट रहन
वेस्ट जर्मनी के दिग्गज हेल्मुट रहन ने दो वर्ल्डकप (1954, 1958) में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने 10 मैचों में 10 गोल किए थे.
Image credit: Getty
गैरी लिनेकर
इंग्लैंड के पूर्व स्ट्राइकर गैरी लिनेकर ने दो वर्ल्डकप (1986, 1990) में हिस्सा लिया. उन्होंने 12 मैचों में 10 गोल किए.
Image credit: Getty
गेब्रियल बतिस्तुता
अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी गेब्रियल बतिस्तुता ने कुल तीन वर्ल्डकप खेले. इस दौरान उन्होंने 12 मैचों में 10 गोल दागे.
Image credit: Getty
टियोफिलो क्यूबिलास
पेरू के टियोफिलो क्यूबिलास ने भी वर्ल्डकप में अपनी प्रतिभा का जादू दिखाया है. उन्होंने तीन वर्ल्डकप के 13 मैचों में 10 गोल किए.
Image credit: Getty
थॉमस मुलर
जर्मनी के थॉमस मुलर का प्रदर्शन वर्ल्डकप में यादगार रहा है. उन्होंने तीन वर्ल्डकप (2010, 2014, 2018) के 16 मैचों में 10 गोल किए हैं.
Image credit: Getty
ग्रेज़गोरोज़ लाटो
पोलैंड के दिग्गज ग्रेज़गोरोज़ लाटो ने तीन वर्ल्डकप (1974, 1978, 1982) में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने 20 मैचों में 10 गोल किए.
Image credit: Getty
और ख़बरों के लिए क्लिक करें
Image credit: Getty
Click Here