IPL 2021 ऑक्शन के टॉप पिक्स

Image credit: Getty


क्रिस मॉरिस

Image credit: Getty

मॉरिस को राजस्थान ने 16 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा. उनकी पॉवरहिटिंग और डेथ बॉलिंग ने उन्हें IPL इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया.


Image credit: Getty

न्यूज़ीलैण्ड के ऑलराउंडर जैमीसन को बंगलौर ने 15 करोड़ में खरीदा है. उनकी गेंदबाज़ी और निचले क्रम में बल्लेबाज़ी बंगलौर के काफी काम आएगी.

काइल जैमीसन


Image credit: Getty

ग्लेन मैक्सवेल

बंगलौर ने 14 करोड़ 25 लाख रुपये खर्च कर मैक्सवेल को टीम में शामिल किया है. ऐसे में सभी निगाहें एक बार फिर मैक्सी पर टिक गई हैं.


Image credit: Getty

जाय रिचर्डसन

रिचर्डसन ने बिग बैश में सबसे ज़्यादा विकेट लिए हैं. ऐसे में पंजाब और उनके फैन्स भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे.


Image credit: Getty

शाहरुख खान

शाहरुख ने घरेलू क्रिकेट में खुद को अच्छे फिनिशर के रूप में साबित किया. टीम पंजाब भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी.


Image credit: Twitter/@gowthamyadav88

कृष्णप्पा गौतम

चेन्नई ने 9.5 करोड़ रुपये खर्च कर गौतम को टीम में शामिल किया है. धोनी उन्हें ट्रम्प कार्ड की तरह यूज़ कर सकते हैं.


Image credit: Moeen Ali

मोइन अली

मोइन अली सात करोड़ रुपये में चेन्नई में शामिल हुए हैं. वह अपने बल्ले और गेंद दोनों से खेल का रुख बदल सकते हैं.


Image credit: Moeen Ali

रिले मेरेडिथ

मेरेडिथ आठ करोड़ रुपये में पंजाब का हिस्सा बने हैं. उनकी रफ्तार और योर्केर IPL में जलवा दिखा सकती हैं.

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty