Image credit: Getty

फुटबॉल वर्ल्ड के

टॉप मिडफील्डर


केविन डी ब्रूने

बेल्जियम और मैनचेस्टर सिटी मिडफील्डर डी ब्रूने अपनी पासिंग और क्रिएटिविटी के लिए मशहूर हैं. वह 2018 वर्ल्डकप की 'ड्रीम टीम' में चुने गए थे.

Image credit: Getty


ब्रूनो फर्नांडिस

फर्नांडिस मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्रमुख खिलाड़ी हैं. 2018-19 सीज़न में उन्होंने स्पोर्टिंग लिस्बन के लिए 33 गोल किए थे, जो एक यूरोपियन रिकॉर्ड है.

Image credit: Getty


मार्को वेर्राती

इटली के वेर्राती फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मैन के लिए खेलते हैं. वेर्राती एक मेहनतकश और तकनीकी रूप से परिपक्व मिडफील्डर हैं.

Image credit: Getty


थिआगो

स्पेनिश प्लेयर थिआगो इस सीज़न लिवरपूल से जुड़े हैं. पिछले सीज़न उन्होंने जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख के साथ कॉन्टिनेंटल ट्रेबल जीता था.

Image credit: Getty


टोनी क्रूस

जर्मन प्लेमेकर क्रूस बॉल कण्ट्रोल और उम्दा पासिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड के साथ अनेक ट्रॉफी जीती हैं.

Image credit: Getty


पॉल पोग्बा

फ्रांस के पोग्बा एक समय विश्व के सबसे महंगे फुटबॉलर थे. मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलने वाले पोग्बा मिडफील्ड से मैच को बखूबी कंट्रोल करते हैं.

Image credit: Getty


लूका मोड्रिक

क्रोएशिया के मोड्रिक का खेल उम्दा पासिंग और क्रिएटिविटी के लिए जाना जाता है. उन्होंने रियाल मैड्रिड के साथ लगभग हर मुमकिन ट्रॉफी जीती है.

Image credit: Getty


जोशुआ किमिच

 बायर्न म्यूनिख के डिफेंसिव मिडफील्डर किमिच ने कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली है. किमिच भी लगभग हर ट्रॉफी जीत चुके हैं.

Image credit: Getty

Image credit: Getty

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए