Image credit: Getty

भारत का नाम रोशन करने वाले WWE रेसलर 

Image credit: Getty

द ग्रेट खली

'द ग्रेट खली' ने WWE रिंग में भारत का तिरंगा शान से फहराया है. उनका असल नाम दलीप सिंह हैं और वह WWE हेवीवेट चैम्पियन बनने वाले पहले भारतीय हैं.

Image credit: Getty

जिंदर महल

जिंदर महल का असली नाम युवराज सिंह ढेसी है. वह WWE चैम्पियन बनने वाले भारतीय मूल के पहले स्टार हैं और यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियन भी रह चुके हैं.

jindermahal/Instagram

कविता देवी

कविता WWE से जुड़ने वाली पहली भारतीय महिला हैं. वह अभी NXT का हिस्सा हैं. इसके अलावा उन्होंने 'मेई यंग क्लासिक' टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया है.

@kavitadevi_wwe/Twitter

टाइगर अली सिंह

इंडो-कनैडियन रेसलर टाइगर अली सिंह (गुरजीत सिंह हंस) 1997 से 2002 तक WWE का हिस्सा थे. इंजरी की वजह से टाइगर का करियर ज़्यादा लंबा नहीं चल सका.

@TigerSingh_Fdn/Twitter

रिंकू सिंह

रिंकू सिंह WWE की 'डेवेलपमेंट टेरिटरी' NXT का हिस्सा हैं. रिंकू अमेरिका में प्रोफेशनल बेसबॉल खिलाड़ी भी रह चुके हैं.

rinku_rajput/Instagram

सौरव गुर्जर

सौरव, रिंकू के साथ NXT के टैग टीम डिविजन का हिस्सा हैं. इसके अलावा वह पूर्व नेशनल किकबॉक्सिंग गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं.

@gurjar_saurav/Twitter

सॉन्जय दत्त

सॉन्जय दत्त का असल नाम रितेश भल्ला है. वह TNA का हिस्सा रह चुके हैं और इस समय WWE में प्रोड्यूसर के रूप में काम कर रहे हैं.

@sonjaydutterson/Twitter

द सिंह ब्रदर्स

सुनील सिंह (गुरविंदर सिहरा) और समीर सिंह (हरविंदर सिहरा) WWE के 'मेन रोस्टर' का हिस्सा हैं. दोनों स्टार्स 24/7 चैम्पियनशिप अपने नाम कर चुके हैं.

@sonjaydutterson/Twitter

और स्‍पोर्ट्स
अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें