IPL 2020 के टॉप विदेशी परफ़ॉर्मर

Image credit: BCCI/IPL


डेविड वार्नर

Image credit: BCCI/IPL

हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर IPL के शुरुआत में फॉर्म से जूझ रहे थे. लेकिन बाद में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए टूर्नामेंट में कुल 548 रन बनाए.


क्विंटन डी कॉक

Image credit: BCCI/IPL

मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज़ डी कॉक ने अपने स्टाइलिश स्ट्रोक प्ले से सबका ध्यान खींचा. उन्होंने 16 मैच में 35.92 की औसत से 503 रन बनाए.


राशिद खान

Image credit: BCCI/IPL

हैदराबाद के प्रमुख गेंदबाज़ राशिद खान की लेग स्पिन का जादू इस बार भी देखने को मिला. उन्होंने 5.37 के शानदार इकॉनमी से 20 विकेट लिए


क्रिस गेल

Image credit: BCCI/IPL

'यूनिवर्स बॉस' गेल को पंजाब ने शुरुआती मुकाबलों में मौका नहीं दिया लेकिन टीम में एंट्री मिलने के बाद उन्होंने मात्र 7 मैचों में 288 रन बनाकर खुद को साबित किया. 


कगिसो रबाडा

Image credit: BCCI/IPL

दिल्ली कैपिटल्स के स्पीडस्टर रबाडा की रफ़्तार का जलवा IPL 2020 में देखने को मिला. पर्पल कैप विनर रबाडा ने इस सत्र सबसे ज्यादा विकेट (30) झटके.


एबी डिविलियर्स

Image credit: BCCI/IPL

बंगलौर के लिए एबी डिविलियर्स ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया. 'मिस्टर 360' डिविलियर्स के बल्ले से 15 मैचों में 45.40 के औसत से 454 रन निकले.


ट्रेंट बोल्ट

Image credit: BCCI/IPL

कीवी तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने पॉवरप्ले में अपनी स्विंग से कई बल्लेबाजों को चकमा दिया. मुंबई के लिए बोल्ट ने 15 मैचों में 24 विकेट हासिल किये.


जोफ्रा आर्चर

Image credit: BCCI/IPL

जोफ्रा आर्चर की तेज़ी के आगे बल्लेबाज़ बेहद असहज नजर आए. उन्होंने इस सत्र में 14 मैचों में 7.13 के इकॉनमी से 20 विकेट अपने नाम किये.


Image credit: Getty

गेम चेंजर नॉर्टजे ने IPL के इतिहास की सबसे तेज़ गेंद फेंक कर सबका ध्यान खींचा. अपने पहले सत्र में उन्होंने 16 मैच में 22 विकेट हासिल किये.

एनरिच नॉर्टजे


Image credit: Getty

दिल्ली की टीम को फाइनल तक पहुँचाने में ऑस्ट्रेलियन ऑल राउंडर स्टोइनिस का बड़ा हाथ रहा. उन्होंने इस सीजन 13 विकेट लिए और 352 रन बनाये.

मार्कस स्टोइनिस

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें