Image credit: Getty

भारतीय खेल जगत की महान
 महिला एथलीट

Image credit: Getty

पीवी सिंधु

पीवी सिंधु, ओलिम्पिक खेलों (2016 रियो गेम्स) में रजत पदक और वर्ल्ड चैम्पियनशिप (2019) जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.

Image credit: Getty

साइना नेहवाल

ओलिम्पिक खेलों में भारत को बैडमिंटन में पदक दिलाने वाली साइना नेहवाल पहली भारतीय हैं. साइना ने 2012 लंदन गेम्स में कांस्य पदक जीता था.

Image credit: Getty

एमसी मैरीकॉम

रिकॉर्ड छह विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता जीतने वाली एमसी मैरीकॉम एकमात्र महिला बॉक्सर हैं. लंदन ओलिम्पिक खेलों में उन्होंने काँस्य पदक जीता था.

Video credit: Getty

गीता फोगाट

गीता फोगाट ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. ओलिम्पिक खेलों में क्वालिफाई करने वाली वह पहली भारतीय महिला पहलवान हैं.

@geetaphogat/Instagram

बबीता कुमारी फोगाट

2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में बबीता कुमारी ने महिला कुश्ती में स्वर्ण जीता. बबीता 2010 और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक भी जीत चुकी हैं.

@babitaphogatofficial/Instagram

रितु फोगाट

रितु फोगाट ने 2016 राष्ट्रमंडल कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. वह भारत की पहली महिला पेशेवर एमएमए फाइटर भी हैं.

@PhogatRitu/Twitter

विनेश फोगाट

फोगाट सिस्टर्स की चचेरी बहन भी इस सूची में हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई गेम्स में स्वर्ण जीतने वाली विनेश पहली भारतीय महिला पहलवान हैं.

Image credit: Getty

पीटी उषा

पीटी उषा ने 1984 ओलिम्पिक में 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में जगह बनाई थी. उषा फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला थीं.

Image credit: Getty

दीपा कर्माकर

दीपा कर्माकर ओलिम्पिक में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय (पुरुष अथवा महिला) जिमनास्ट है. उन्हें गोल्डन गर्ल के नाम से जाना जाता है.

Image credit: Getty

सानिया मिर्ज़ा

भारत की शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा के नाम छह ग्रैंडस्लैम खिताब हैं. सानिया कॉमनवेल्थ और एशियाई गेम्स में स्वर्ण पदक भी जीत चुकी हैं.

Image credit: Getty

साक्षी मलिक 

साक्षी मलिक ने रियो 2016 ओलिम्पिक गेम्स में कांस्य पदक जीता था. भारत के लिए ओलिम्पिक पदक जीतने वाली वह पहली महिला पहलवान हैं.

Image credit: Getty

कृष्णा पूनिया 

डिस्कस थ्रोअर कृष्णा पूनिया ने 2010 दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. पूनिया के नाम इस स्पर्धा का नेशनल रिकॉर्ड है.

Image credit: Getty

मिताली राज

भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज महिला वन-डे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. उन्होंने 197 मैचों में 6,550 रन बनाए हैं.

Image credit: Getty

झूलन गोस्वामी

तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी महिला वन-डे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी हैं. उन्होंने 182 मैचों में 225 विकेट हासिल किए हैं.

Image credit: Getty

Image credit: Getty

और स्‍पोर्ट्स
अपडे्टस के लिए

क्लिक करें