Image credit: Getty

बॉक्सिंग रिंग के महान मुक्केबाज़

Image credit: Getty

मुहम्मद अली

अमेरिका के दिग्गज मुक्केबाज़ अली रिकॉर्ड तीन बार (1964-1970, 1974-1978, 1978-1979) हैवीवेट चैंपियन बने. उन्हें इतिहास का सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर माना जाता है.

Image credit: Getty

शुगर रे रॉबिन्सन

रॉबिन्सन 1943-1951 के बीच 91 बाउट तक अजेय रहे. 2002 में प्रतिष्ठित मैगज़ीन 'द रिंग' ने उन्हें पिछले 80 वर्ष के 80 टॉप बॉक्सर्स में शीर्ष पर रखा.

Image credit: Getty

माइक टाइसन

माइक टाइसन ने 1987 से 1990 के बीच बॉक्सिंग रिंग में राज किया था. वह WBA, WBC और IBF टाइटल एक साथ जीतने वाले पहले हेवीवेट बॉक्सर हैं.

Image credit: Getty

मैनी पैक्युओ

फिलीपीन्स के मैनी अलग-अलग कैटेगरी में आठ बार वर्ल्ड चैम्पियन बन चुके हैं. मैनी एकमात्र बॉक्सर हैं, जिन्होंने चार अलग दशकों में वर्ल्ड टाइटल जीता है.

Image credit: Getty

रॉकी मार्सियानो

रॉकी 1952 से 1956 तक वर्ल्ड हेवीवेट चैम्पियन रहे. वह एकमात्र हेवीवेट चैम्पियन हैं, जिन्होंने अजेय रहते हुए करियर खत्म किया.

Image credit: Getty

शुगर रे लियोनार्ड

शुगर रे 1977 से 1997 तक रिंग में नज़र आए. इस दौरान उन्होंने 40 में से 36 बाउट में विजय हासिल की और पांच अलग-अलग वेट डिवीज़न में वर्ल्ड टाइटल जीते.

Image credit: Getty

फ्लॉयड मेवेदर जूनियर

लाइटवेट बॉक्सर 'मनी' फ्लॉयड मेवेदर अभी तक अजेय हैं. वह 50 बाउट में रिंग में उतरे हैं और सभी मुकाबलों में उन्होंने अपने विपक्षी को धूल चटाई है.

Image credit: Getty

जो लुइस

लुइस 1937 से 1949 तक वर्ल्ड हेवीवेट चैम्पियन रहे. 2005 में अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग रिसर्च संस्थान ने उन्हें इतिहास का बेस्ट हेवीवेट बॉक्सर घोषित किया था.

Image credit: Getty

रॉय जोन्स जूनियर

मिडिलवेट बॉक्सर रॉय ने 75 बाउट में से 66 में जीत हासिल की थी. उन्हें सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज ईएसपीवाई (ESPY) पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

Image credit: Getty

हेनरी आर्मस्ट्रांग

वेल्टरवेट बॉक्सर हेनरी ने 181 बाउट में 151 में जीत हासिल की. 2007 में ईएसपीएन (ESPN) ने उन्हें 50 महानतम मुक्केबाजों की सूची में तीसरा स्थान दिया.

Image credit: Getty

Image credit: Getty

और स्‍पोर्ट्स
अपडे्टस के लिए

क्लिक करें