क्रिकेट विश्व कप इतिहास के धुरंधर बल्लेबाज़

Image credit: Getty


सचिन तेंदुलकर

'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा वर्ल्डकप रन हैं. 'लिटिल मास्टर' ने छह वर्ल्डकप में हिस्सा लिया और 45 मैचों में 2,278 रन बनाए.

Image credit: Getty


रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने 1996 से 2011 तक पांच वर्ल्डकप में हिस्सा लिया. इस दौरान उनके बल्ले से 46 मैचों में 1,743 रन निकले.

Image credit: Getty


कुमार संगकारा

श्रीलंका के करिश्माई बल्लेबाज़ संगकारा ने 2003 से 2015 तक चार विश्वकप में हिस्सा लिया. इस दौरान संगकारा ने 37 मैचों में 1,532 रन बनाए.

Image credit: Getty


ब्रायन लारा

क्रिकेट के 'प्रिंस' लारा का बल्ला भी विश्वकप में खूब बोला है. वेस्ट इंडीज़ के इस दिग्गज ने 1992 से 2007 तक 34 मैचों में 42.24 की औसत से 1,225 रन बनाए.

Image credit: Getty


एबी डिविलियर्स

क्रिकेट के 'सुपरमैन' एबी डिविलियर्स को क्रिकेट का सबसे बड़ा मंच खासा पसंद था. उन्होंने वर्ल्डकप के 23 मैचों में 63.52 के औसत से 1,207 रन बनाए.

Image credit: Getty


क्रिस गेल

वेस्ट इंडीज़ के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने विश्वकप में बढ़िया प्रदर्शन किया है. गेल के बल्ले से 35 मैचों में 1,186 रन निकले हैं.

Image credit: Getty


सनत जयसूर्या

श्रीलंकाई विस्फोटक बल्लेबाज़ सनत जयसूर्या ने अपनी पहचान वर्ल्डकप से ही बनाई थी. उन्होंने 38 मैचों में 34.26 की औसत से 1,165 रन बनाए हैं.

Image credit: Getty


जैक कालिस

महान दक्षिण अफ्रीकी आलराउंडर कैलिस ने भी वर्ल्डकप में अपनी छाप छोड़ी है. उन्होंने 36 मैचों में 45.92 की औसत से 1,148 रन बनाए हैं.

Image credit: Getty


शाकिब अल हसन

दिग्गज बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के बल्ले ने भी वर्ल्डकप में धमाल मचाया है. उन्होंने 29 मैचों में 45.84 की औसत से 1,146 रन बनाए हैं.

Image credit: Getty


तिलकरत्ने दिलशान

अपने समय के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज़ दिलशान ने भी वर्ल्डकप में जलवा दिखाया है. इस श्रीलंकाई दिग्गज के बल्ले से 27 मैचों में 1,112 रन निकले हैं.

Image credit: Getty

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें