ओलंपियन रवि दहिया एशियन गेम्स ट्रायल में हारे

@Insta/ravi_kumar_60

एशियाई खेलों के लिए हो रहे ट्रायल्स में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि दहिया पहले ही राउंड में हारकर बाहर हुए.

रवि दहिया

@Insta/ravi_kumar_60

2019 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता रवि दहिया का इस हार के साथ ही आगामी एशियाई खेलों में जाने का सपना टूट गया है.

रवि दहिया

@Insta/ravi_kumar_60

रवि दहिया को 57 किग्रा भारवर्ग में आतिश टोडकर ने हराया है. महाराष्ट्र के आतिश ने फॉलआउट दांव लगाकर रवि दहिया को चित्त किया.

आतिश टोडकर

@Twitter/AkshitVedyan

रवि दहिया पहले राउंड में शुरुआत में आगे चल रहे थे. रवि दहिया को जीत की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

रवि दहिया

@Insta/ravi_kumar_60

रवि दहिया ने अपने दाहिने घुटने में एसीएल और एमसीएल की चोटों के बाद इस साल प्रतिस्पर्धा नहीं की है.

रवि दहिया

@Insta/ravi_kumar_60

फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में लड़ने वाले रवि दहिया विश्व चैंपियनशिप, विश्व अंडर 23 चैंपियनशिप और एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीत चुके हैं.

रवि दहिया

@Insta/ravi_kumar_60

रवि दहिया के खिलाफ दो अंक हासिल करना भी बड़ी बात मानी जाती है, ऐसे में उनका हार कर बाहर होना, एक बड़ा उलटफेर माना जा रहा है.

रवि दहिया

@Insta/ravi_kumar_60

रवि दहिया अभी पूरी तरह से अपनी इंजरी से उबर नहीं सके थे, लेकिन एशियन गेम्स में हिस्सा लेने के लिए उन्हें ट्रायल से गुजरना था.

रवि दहिया

@Insta/ravi_kumar_60

अधिक खेल
समाचार के लिए

@Insta/ravi_kumar_60
https://ndtv.in/sports/