इस भारतीय ने कोलकाता के लिए लगाया है शतक 

@Instagram/venkatesh.iyer2512

कोलकाता के बाएं हाथ के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर टी20 लीग में फ्रेंचाइजी के लिए लिए शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. 

वेंकटेश अय्यर 

@Instagram/venkatesh.iyer2512

भुवनेश्वर कुमार टी20 लीग में सबसे अधिक मेडन ओवर फेंकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 11 मेडन फेंके हैं. 

भुवनेश्वर कुमार 

Image Credit: ANI

शिखर धवन टी20 लीग में लगातार दो मैचों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. धवन ने चेन्नई और पंजाब के खिलाफ शतक लगाया था. 

शिखर धवन 

Image Credit: ANI

सचिन तेंदुलकर टी20 लीग के एक सीजन में मुंबई के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन ने 2009 सीजन में 618 रन बनाए थे. 

सचिन तेंदुलकर 

@Instagram/sachintendulkar 

युवराज सिंह टी20 लीग में उन गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने हैट्रिक ली है. युवराज ने हैदराबाद के खिलाफ हैट्रिक ली थी. 

युवराज सिंह 

@Instagram/yuvisofficial

और देखें

Image credit: Getty

क्या श्रीलंका में होगा एशिया कप?

चेन्नई के लिए खेल रहे अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी ने उड़ाए सभी के होश

बालाजी ने टी20 लीग में पहली बार किया था ये बड़ा कारनामा

क्रिस मॉरिस के नाम है ये खतरनाक रिकॉर्ड

क्लिक करें