चेन्नई का यह गेंदबाज बना नया डेथ ओवर स्पेशलिस्ट
@Instagram/matheesha.pathirana_99
चेन्नई के गेंदबाज मथीशा पथिराना के नाम टी20 लीग में एक सीजन में डेथ ओवर्स में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है.
मथीशा पथिराना
@Instagram/matheesha.pathirana_99
ड्वेन ब्रावो टी20 लीग में डेथ ओवर्स में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. ब्रावो ने 100 से अधिक विकेट झटके हैं.
ड्वेन ब्रावो
@Instagram/djbravo47
केएल राहुल पंजाब की तरफ से टी20 लीग के एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. राहुल ने 2020 में 670 रन बनाए थे.
केएल राहुल
Image Credit: ANI
सचिन तेंदुलकर टी20 लीग के एक सीजन में मुंबई के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन ने 2009 सीजन में 618 रन बनाए थे.
सचिन तेंदुलकर
@Instagram/sachintendulkar
लसिथ मलिंगा टी20 लीग में किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए 150 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल हैं.
लसिथ मलिंगा
@Instagram/malinga_ninety9
और देखें
Image credit: Getty क्या श्रीलंका में होगा एशिया कप?
चेन्नई के लिए खेल रहे अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी ने उड़ाए सभी के होश
बालाजी ने टी20 लीग में पहली बार किया था ये बड़ा कारनामा
क्रिस मॉरिस के नाम है ये खतरनाक रिकॉर्ड
क्लिक करें