@Insta-indiancricketteam टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान
         अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है.
 T20 विश्व कप
  @Insta-indiancricketteam             बीसीसीआई सचिव जय शाह और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच बैठक के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का ऐलान किया गया है.
 रोहित शर्मा
  @Insta-indiancricketteam             आईसीसी ने टी20 विश्व कप के लिए टीमों के ऐलान की तारीख 1 मई तय की थी. ऐसे में आज टीम इंडिया का ऐलान किया गया है.
 टीम इंडिया
  @Insta-indiancricketteam             आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का नेतृत्व कर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को खराब फॉर्म के बावजूद टीम में शामिल किया गया है.
 हार्दिक पंड्या
  Image Credit: PTI             मौजूदा सीजन में बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे संजू सैमसन को दूसरे विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया गया है.
  संजू सैमसन
  Image Credit: ANI             टी20 विश्वकप की टीम में रोहित शर्मा के अलावा यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत को जगह मिली है.
 रोहित शर्मा
  Image Credit: ANI             इसके साथ ही शिवम दुबे, रविद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप य़ादव को भी मौका मिला है, जबकि युजवेंद्र चहल की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है.
 युजवेंद्र चहल
  @Insta-yuzi_chahal23             वहीं जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाज के रूप में टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं.
 जसप्रीत बुमराह
  @Insta-jaspritb1             वहीं शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम में जगह दी गई है.
 शुभमन गिल
  Image Credit: ANI             और देखें
  
     ICC टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने नंबर-1 बनकर रचा इतिहास
 यशस्वी जायसवाल ने गावस्कर, कांबली की इस खास लिस्ट में बनाई जगह
 U19 WC: ऑस्ट्रेलिया की भारत से होगी खिताबी जंग
 जब एंडरसन ने खेला था अपना टेस्ट, इन खिलाड़ियों का नहीं हुआ था जन्म, अब खेल रहे एक साथ 
     क्लिक करें