टी-20 क्रिकेट के सुपरस्टार

Image credit: Getty

क्रिस गेल 

'यूनिवर्स बॉस' गेल टी-20 क्रिकेट के सुपरस्टार हैं. वह IPL के अलावा CPL, PSL, BBL, और MSL में खेलते हैं. उनके नाम टी-20 में सबसे ज्यादा 22 शतक हैं. 

Image credit: Getty 


लसिथ मलिंगा

लसिथ मलिंगा टी-20 के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक हैं. उनके नाम 390 विकेट हैं. वह IPL, BBL, CPL, BPL में अपनी गेंदबाज़ी के जलवे दिखा चुके हैं.

Image credit: Getty


कीरॉन पोलार्ड

पोलार्ड के नाम टी-20 फॉरमैट में 10,000 से ऊपर रन और 283 विकेट दर्ज हैं. पोलार्ड IPL के अलावा CPL, PSL, BBL, और BPL में अपना दमखम दिखाते हैं.

Image credit: Getty


सुनील नरेन

नरेन के नाम टी-20 में 384 विकेट दर्ज हैं. अपनी स्पिन गेंदबाज़ी और पिंच हिटिंग की वजह से वह IPL, BPL, BBL, और PSL जैसी लीग्स में लोकप्रिय हैं.

Image credit: Getty


ड्वेन ब्रावो

ब्रावो ने टी-20 क्रिकेट में अलग पहचान बनाई है. टी-20 में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ ब्रावो IPL, CPL, BBL, PSL, BPL और MSL में खेलते हैं.

Image credit: Getty


राशिद खान

अफगानिस्तान के राशिद ने अपनी फिरकी के दम पर टी-20 में 307 विकेट हासिल किए हैं. वह IPL, BBL, BPL, PSL, CPL और टी-20 ब्लास्ट में खेलते हैं.

Image credit: Getty


आंद्रे रसेल

रसेल ने अपनी पॉवरहिटिंग से अलग पहचान बना ली है. टी-20 में उनका स्ट्राइक रेट 170.06 का है. वह IPL, BBL, CPL, PSL और BPL में फैन्स के चहेते हैं.

Image credit: Getty


मोहम्मद नबी

इस सूची में एक और अफगान खिलाड़ी हैं नबी, जिनके नाम टी-20 में 4,105 रन और 266 विकेट दर्ज हैं. वह IPL, BBL, CPL, PSL और BPL में खेलते हैं.

Image credit: Getty


इमरान ताहिर

दक्षिण अफ्रीका के ताहिर भी लीग क्रिकेट में काफी लोकप्रिय हैं. उनके नाम 380 विकेट दर्ज हैं. वह IPL, BBL, MSL, CPL, PSL, BPL में खेल चुके हैं.

Image credit: Getty


शाकिब अल हसन

शाकिब ने भी टी-20 लीग्स में अपनी जगह बनाई है. उनके नाम 4,970 रन और 354 विकेट दर्ज हैं. वह IPL, BBL, CPL, PSL, BPL जैसी लीग्स में खेलते हैं.

Image credit: Getty

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए 

Image credit: Getty

क्लिक करें