केएल राहुल के बर्थडे पर सुनील शेट्टी ने दी बधाई 

Image credit: Instagram @suniel.shetty 

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल शादी के बाद अपना पहला जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में उन्हें सुनील शेट्टी ने शुभकामनाएं दी हैं. 

केएल राहुल 

Image credit: Instagram @klrahul 

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 23 जनवरी को सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. 

केएल राहुल 

Image credit: Instagram @athiyashetty 

सुनील शेट्टी ने अपने दामाद केएल राहुल की एक अनसीन फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आपको अपने जीवन में पाकर हम धन्य हैं. हैप्पी बर्थडे बाबा.' 

केएल राहुल 

Image credit: Instagram @athiyashetty 

सुनील शेट्टी ने केएल राहुल की जो फोटो शेयर की है उसमें वो अपने दामाद के माथे पर टीका लगाते हुए नजर आ रहे हैं. 

केएल राहुल 

Image credit: Instagram @athiyashetty 

केएल राहुल और आथिया शेट्टी ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था, जिसके बाद कपल ने शादी का फैसला लिया था. 

केएल राहुल 

Image credit: Instagram @athiyashetty   

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty
क्लिक करें