सबसे कामयाब भारतीय टेस्ट कप्तान

Image credit: Getty


विराट कोहली

कोहली सफलतम भारतीय टेस्ट कप्तान हैं. 55 टेस्ट में उन्हें 33 में जीत और 12 में हार मिली है, जबकि 10 मैच ड्रा रहे. उनका जीत का प्रतिशत 60 है.

Image credit: Getty


महेंद्र सिंह धोनी

कप्तान के रूप में धोनी ने सब कुछ जीता है. टेस्ट फॉर्मेट में उन्होंने 60 में से 27 मैच जीते, 18 हारे और 15 टेस्ट ड्रा रहे. उनकी जीत का प्रतिशत 45 है.

Image credit: Getty


सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेट के 'दादा' गांगुली की कप्तानी में भारत ने 49 टेस्ट में 21 जीते और 13 हारे, जबकि 15 मैच ड्रा रहे. उनकी जीत का प्रतिशत 42.8 रहा.

Image credit: Getty


राहुल द्रविड़

'द वाल' द्रविड़ ने 25 टेस्ट में कप्तानी की है. इस दौरान उन्हें 8 में जीत मिली, 6 में हार, जबकि 11 मैच ड्रा रहे. उनकी जीत का प्रतिशत 32.00 रहा.

Image credit: Getty


मोहम्मद अज़हरुद्दीन

अज़हर मंझे हुए कप्तान थे. उनकी अगुवाई में भारत ने 47 टेस्ट में 14 जीते और 14 हारे, जबकि 19 मैच ड्रा रहे. उनकी जीत का प्रतिशत 29.78 है.

Image credit: Getty


नवाब पटौदी

टाइगर पटौदी ने 40 टेस्ट मैच में कप्तानी की, जिनमें से 9 में उन्हें जीत मिली और 19 में हार, जबकि 12 मैच ड्रा रहे. उनकी जीत का प्रतिशत 22.50 है.

Image credit: Getty


सुनील गावस्कर

'लिटिल मास्टर' गावस्कर की कप्तानी मे भारत ने 47 टेस्ट में 9 मैच जीते, 8 मैच हारे और 30 मैच ड्रा खेले. उनकी जीत का प्रतिशत 19.14 रहा.

Image credit: Getty


कपिल देव

कपिल देव ने 34 टेस्ट में कप्तानी का भार उठाया, जिनमें से 4 मैच जीते, 7 हारे, 1 मुकाबला टाई हुआ और 22 मैच ड्रा रहे. उनकी जीत का प्रतिशत 11.76 है.

Image credit: Getty

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें