Image credit: Getty
मुरली वन-डे (534 विकेट) और टेस्ट (800 विकेट) में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. उन्हें 'विज़डन' ने महानतम टेस्ट मैच गेंदबाज़ का दर्जा दिया है.
Image credit: Getty
'क्रिकेट की बाइबिल' कही जाने वाली 'विज़डन' ने लेग स्पिनर वॉर्न को पांच महानतम खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह दी थी. उनके नाम 1,001 इंटरनेशनल विकेट हैं.
Image credit: Getty
गुगली के लिए मशहूर कुंबले के नाम 619 टेस्ट और 337 वन-डे विकेट हैं. वह भारत के लिए टेस्ट और वन-डे में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं.
Image credit: Getty
लॉन्स ने विंडीज के तेज़ गेंदबाजों में अपनी अलग पहचान बनाई थी. वह टेस्ट में सबसे पहले 300 विकेट लेने वाले स्पिनर हैं. उनके नाम टेस्ट में 309 विकेट हैं.
Image credit: Getty
भज्जी के नाम 417 टेस्ट और 269 वन-डे विकेट दर्ज हैं. टेस्ट मैच में हैट्रिक लेने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज हैं.
Image credit: Getty
न्यूज़ीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर वेटोरी मॉडर्न एरा के सफलतम स्पिनरों में से एक हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 362, और वन-डे में 305 विकेट लिए हैं.
Image credit: Getty
महान बिशन सिंह बेदी के नाम 266 टेस्ट विकेट हैं. वह प्रसिद्ध भारतीय स्पिन चौकड़ी का हिस्सा थे. उन्होंने 22 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी भी की है.
Image credit: Getty
श्रीलंका के हेराथ के नाम 433 टेस्ट विकेट, और 74 वन-डे विकेट दर्ज हैं. एक लेफ्ट आर्म स्पिनर के रूप में उन्होंने सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं.
Image credit: Getty
ऑफ स्पिन में 'दूसरा' ईजाद करने वाले पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक के नाम 208 टेस्ट विकेट, और 288 वन-डे विकेट दर्ज हैं.
Image credit: Getty
इंग्लैंड के महान ऑफ स्पिनर जिम लेकर के नाम एक टेस्ट मैच में 19 विकेट लेने का कीर्तिमान है. उनके नाम 43 टेस्ट मैचों में 193 विकेट दर्ज हैं.
Image credit: Getty
और स्पोर्ट्स अपडे्टस के लिए
Image credit: Getty