Image Credit: AFP




वर्ल्ड कप में कगिसो रबाडा ने रचा इतिहास, इस जबरदस्त रिकॉर्ड को किया शामिल 

साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच एक रोचक मुकाबला देखने को मिला. वहीं, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.


कगिसो रबाडा

Image Credit: AFP


वनडे फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा तीसरे सबसे कम मैचों में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. रबाडा ने 95 वनडे मैचों में 150 विकेट का आंकड़ा छुआ. 


कगिसो रबाडा

Image Credit: AFP

कगीसो रबाडा ने नीदरलैंड्स के बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह को आउट कर यह मुकाम हासिल किया. 


कगिसो रबाडा

Image Credit: AFP

कगीसो रबाडा के वनडे करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 89 मैचों में 151 विकेट झटके हैं. कगीसो रबाडा की एवरेज 27.14 की रही है. 


कगिसो रबाडा


Image Credit: AFP

इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में कगीसो रबाडा की इकॉनमी 5.07 रही है. साथ ही इस तेज गेंदबाज की स्ट्राइक रेट 32.18 है. 


कगिसो रबाडा

Image Credit: AFP

वनडे फॉर्मेट में कगीसो रबाडा ने 2 बार मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. जबकि बेस्ट बॉलिंग फिगर 16 रन देकर 6 विकेट है. 


कगिसो रबाडा

Image Credit: AFP


इस फॉर्मेट में कगीसो रबाडा ने 13 बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. इसके अलावा 4 बार मैच में 10 विकेट ले चुके हैं. 

कगिसो रबाडा

Image Credit: AFP

कगीसो रबाडा ने 60 टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है. टेस्ट मैचों में कगीसो रबाडा ने 280 विकेट अपने नाम किए हैं. 

कगिसो रबाडा


Image Credit: AFP

और देखें

Image credit: Getty

IND vs PAK: वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया, दर्ज़ की लगातार 8वीं जीत


भारतीय टीम ने कायम की विश्व क्रिकेट में बादशाहत, तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनकर रचा इतिहास

World Cup 2023: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, कप्तान Dasun Shanaka टूर्नामेंट से बाहर

World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका को लगे दो बड़े झटके, ये खिलाड़ी हुए विश्व कप से बाहर

क्लिक करें