टी20 विश्व कप में मंधाना का जलवा
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही, जिसमें स्मृति मंधाना की अहम भूमिका रही. 
                            
            
                            टी20 विश्व कप 
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            भारतीय महिला टीम की स्टार स्मृति मंधाना महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में लीग चरण के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं. 
                            
            
                            लीग चरण 
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            स्मृति मंधाना के नाम लीग स्टेज में 149 रन रहे. मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में 87 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. 
                            
            
                            सर्वाधिक रन 
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            स्मृति मंधाना लीग स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से बाहर रहीं थी, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक जड़ा था.
                            
            
                            इंग्लैंड के खिलाफ 
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            और स्पोर्ट्स अपडे्टस के लिए
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
          
         
                                   
                                         क्लिक करें